ओआरएस पिलाकर सघन दस्त नियंत्रण पखवारे का किया शुभारंभ

सिविल सर्जन डॉ. सतीश कुमार सिन्हा ने बुधवार को सघन दस्त नियंत्रण पखवारे का शुभारंभ किया। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र विभूतिपुर में अवस्थित कार्नर पर बच्चों को ओआरएस के पैकेट वितरण किया गया। इस अवसर पर बच्चे को ओआरएस घोल भी पिलाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 16 Sep 2020 11:51 PM (IST) Updated:Thu, 17 Sep 2020 05:06 AM (IST)
ओआरएस पिलाकर सघन दस्त नियंत्रण पखवारे का किया शुभारंभ
ओआरएस पिलाकर सघन दस्त नियंत्रण पखवारे का किया शुभारंभ

समस्तीपुर । सिविल सर्जन डॉ. सतीश कुमार सिन्हा ने बुधवार को सघन दस्त नियंत्रण पखवारे का शुभारंभ किया। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र विभूतिपुर में अवस्थित कार्नर पर बच्चों को ओआरएस के पैकेट वितरण किया गया। इस अवसर पर बच्चे को ओआरएस घोल भी पिलाया गया। सीएस ने कहा कि दस्त के कारण बच्चों की होने वाली मौत को रोकने के लिए 29 सितंबर तक पखवाड़ा चलाया जाएगा। 10 प्रतिशत बच्चों की मौत दस्त के कारण होती है। पखवाड़े के दौरान शून्य से पांच वर्ष के बच्चों को दस्त के कारण होने वाली दिक्कतों को शत प्रतिशत रोकने का लक्ष्य रखा गया है। इसके लिए समुदाय आधारित कार्यक्रम के तहत आशाओं द्वारा पांच वर्ष तक के बच्चों वाले प्रत्येक परिवार में भ्रमण कर दस्त की पहचान, गंभीरता के लक्षण एवं दस्त होने पर ओआरएस तथा जिक टैबलेट के प्रयोग की जानकारी एवं प्रत्येक परिवार को ओआरएस का एक पैकेट दिया जाएगा। दस्त से पीड़ित बच्चों को उचित इलाज के लिए स्वास्थ्य केंद्र पर लाया जाना है। एएनएम द्वारा वीएचएनएससी तथा माता बैठक के दौरान दस्त नियंत्रण एवं स्वच्छता पर चर्चा की जाएगी। सभी प्राथमिक व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों एवं जिला अस्पताल पर ओआरएस कार्नर की स्थापना की गई है। जहां दस्त से पीड़ित बच्चों का समुचित इलाज किया जाएगा। समय से इलाज कराने पर बीमारी पर नियंत्रण पाया जा सकता है। इस कार्यक्रम के दौरान किसी तरह की अप्रिय घटना ना हो इसके लिए सभी प्रखंडों में आरबीएसके टीम को तैनात किया गया है। मौके पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, डीसीएम अनिता कुमारी, यूनिसेफ के एसएमसी राजीव कुमार, केयर इंडिया के टीम लीडर प्रशांत ईसवल, हिरामन कुमार, दिवेश कुमार आदि उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी