समस्तीपुर-दरभंगा रेलखंड पर तेरहवें दिन भी परिचालन ठप

भारी बारिश के कारण समस्तीपुर - दरभंगा रेलखंड पर ट्रेनों का परिचालन तेरहवें दिन भी बाधित रहा। हायाघाट एवं थलवारा स्टेशन के बीच रेल पुल के गार्डर तक बाढ़ का पानी आ जाने के कारण इस रेलखंड पर चलनेवाली स्पेशल ट्रेनों को परिवर्तित मार्ग से चलाया जा रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 06 Aug 2020 12:47 AM (IST) Updated:Thu, 06 Aug 2020 07:12 AM (IST)
समस्तीपुर-दरभंगा रेलखंड पर तेरहवें दिन भी परिचालन ठप
समस्तीपुर-दरभंगा रेलखंड पर तेरहवें दिन भी परिचालन ठप

समस्तीपुर । भारी बारिश के कारण समस्तीपुर - दरभंगा रेलखंड पर ट्रेनों का परिचालन तेरहवें दिन भी बाधित रहा। हायाघाट एवं थलवारा स्टेशन के बीच रेल पुल के गार्डर तक बाढ़ का पानी आ जाने के कारण इस रेलखंड पर चलनेवाली स्पेशल ट्रेनों को परिवर्तित मार्ग से चलाया जा रहा है। परिवर्तित मार्ग से चलाई जाने वालीं ट्रेनें: 06 अगस्त को दरभंगा से प्रस्थान करने वाली 02565 दरभंगा - नई दिल्ली स्पेशल ट्रेन अपने निर्धारित मार्ग दरभंगा - समस्तीपुर - मुजफ्फरपुर - छपरा - गोरखपुर की जगह पर दरभंगा - सीतामढ़ी - मुजफ्फरपुर - छपरा- गोरखपुर के रास्ते चलाई जाएगी। जबकि

अमृतसर से प्रस्थान करने वाली 04674 अमृतसर - जयनगर स्पेशल ट्रेन का आंशिक समापन समस्तीपुर में होगा तथा 06 अगस्त को समस्तीपुर से यह ट्रेन 04673 जयनगर - अमृतसर बनकर अमृतसर के लिए प्रस्थान करेगी। 06 अगस्त को ट्रेन संख्या 01062 दरभंगा - लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस लोकमान्य तिलक टर्मिनल के लिए प्रस्थान करेगी।

chat bot
आपका साथी