शिक्षक के बंद घर से एक लाख 37 हजार नकदी सहित नौ लाख की चोरी

समस्तीपुर। शहर के 33 नम्बर गुमती के पास वीआइपी कॉलनी में एक शिक्षक के बंद घर में चोरो ने भीषण चोरी की है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 23 Nov 2020 12:23 AM (IST) Updated:Mon, 23 Nov 2020 12:23 AM (IST)
शिक्षक के बंद घर से एक लाख 37 हजार नकदी सहित नौ लाख की चोरी
शिक्षक के बंद घर से एक लाख 37 हजार नकदी सहित नौ लाख की चोरी

समस्तीपुर। शहर के 33 नम्बर गुमती के पास वीआइपी कॉलनी में एक शिक्षक के बंद घर में चोरो ने भीषण चोरी की है। चोरों ने शिक्षक के बंद घर से एक लाख 37 हजार रुपये नकदी समेत 8 लाख 80 हजार रुपये के सोने के चेन, मंगलसूत्र, टीका, झुमका, अंगूठी आदि की चोरी कर ली। इस मामले को लेकर गृहस्वामी विभूतिपुर थाना क्षेत्र के केराई सर्वत्ती मध्य मध्य विद्यालय के एचएम चकहबीब वार्ड 12 निवासी वरुण कुमार झा ने स्थानीय थाना में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज कराई है। जिसमें कहा है कि वे सपरिवार दलसिंहसराय शहर के वीआइपी कॉलोनी में रहते हैं। वह अपने पूरे परिवार के साथ छठ पूजा में 20 नवम्बर को गांव गए थे। रविवार को उनका भतीजा मणिकांत झा जब वीआइपी कॉलोनी स्थित घर पर आया तो पहली मंजिल के घर का मुख्य दरवाजा का ताला टूटा हुआ था। जिसके बाद किसी अनहोनी की सूचना को लेकर उसने उन्हें इसकी जानकारी दी। भतीजा की सूचना पर वह आनन-फानन में अपने घर पहुंचे तो देखकर होश उड़ गए। घर के कमरों में रखा गोदरेज अलमीरा, पलंग के बॉक्स आदि खुला था। सभी सामान इधर-उधर बिखरा पड़ा था। सूचना पर दल बल के साथ पहुंचे प्रशिक्षु दारोगा गौरव कुमार और एएसआई अभय कुमार मिश्र जांच पड़ताल में जुट गए। दिए गए आवेदन में शिक्षक के अनुसार घर से एक लाख 37 हजार रुपये नकद सहित सोने के दो पीस चेन, दो पीस मंगल सूत्र, छह पीस अंगूठी, दो जोड़ी झुमका, चार जोड़ी वॉप, छह जोड़ी नाकवाला, एक पीस टीका, चौदह पीस चांदी का सिक्का, एक पीस चांदी का प्लेट, एक पीस चांदी की मछली जिसकी कुल कीमत करीब 8 लाख 80 हजार रुपये के जो पत्नी के जेबरात थे, सभी गायब है। वही देखने से पता चल रहा है कि चोर मेन गेट पर लगी ग्रील के सहारे पहली मंजिल पर दाखिल हुआ। जिसके बाद किसी चीज से ताला तोड़कर अंदर प्रवेश किया। थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार मिश्र ने बताया कि शिक्षक के द्वारा दिए आवेदन पर छानबीन शुरू कर दी गई है। जल्द ही इस घटना में शामिल चोरों को पकड़ लिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी