प्रेरक, समन्वयकों के समायोजन की मांग, प्रदर्शन

अपनी दो सूत्री मांगों के समर्थन में जिले के प्रेरक, समन्वयकों ने एक जुलूस निकाला और सभा की।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 31 Jan 2019 11:41 PM (IST) Updated:Thu, 31 Jan 2019 11:41 PM (IST)
प्रेरक, समन्वयकों के समायोजन की मांग, प्रदर्शन
प्रेरक, समन्वयकों के समायोजन की मांग, प्रदर्शन

समस्तीपुर । अपनी दो सूत्री मांगों के समर्थन में जिले के प्रेरक, समन्वयकों ने एक जुलूस निकाला और सभा की। चीनी मिल चौक से निकला यह जुलूस समाहरणालय पहुंचा जहां सभा हुई। इस कारण कुछ देर के लिए सड़क भी जाम रहा। प्रदर्शन के बाद संघ के एक प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री के नाम संबोधित एक ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा। इनकी मुख्य मांगों में बिना शर्त बकाया मानदेय का भुगतान करने, प्रेरक, समन्वयक का समायोजन करते हुए नियमित करने की मांग शामिल रही। बता दें कि 2011 में विज्ञान के आधार पर प्रत्येक पंचायत में दो-दो प्रेरक एवं प्रखंड में दो-दो समन्वयक एवं जिला में एक समन्वयक का चयन किया गया था। 7 वर्ष बाद जून 2018 में सभी को सेवामुक्त कर दिया गया। अपने समायोजन की मांग को लेकर जिला साक्षरता प्रेरक समन्वयक संघ आंदोलनरत है। आंदोलन में सरिता कुमारी, राकेश कुमार, भोला प्रसाद, जयकृष्ण दत्त, रामवरण चौरसिया, निरंजन कुमार, नंदनी कुमारी, पवन कुमार, इंद्राणी कुमारी, संजय गुप्ता, अजीत कुमार सहनी, अर्जुन सहनी, दिशा महतो, प्रेम कुमार रानी कुमारी, रंजू कुमारी, सावित्री कुमारी, शिवकांत पाठक, राजीव कुमार, सुधीर कुमार, अंजू कुमारी, पयणम प्रवीण, मो. रजी अहमद, माधवी कुमारी, देवनारायण यादव, धर्मेंद्र यादव, शत्रुध्न पासवान, महेश्वर यादव, टुनटुन प्रसाद दिवाकर, रोहित शर्मा, नरेश राम, भोला रजक, श्याम कुमार साह, दुखा मोची, सच्चिदानंद शर्मा, जगन्नाथ पासवान आदि शामिल रहे। इसके पूर्व चीनी मिल परिसर में एक सभा भी हुई।

chat bot
आपका साथी