लापता सहायक स्टेशन अधीक्षक पहुंचे समस्तीपुर, प्रयागराज कर रहे थे समय व्यतीत

समस्तीपुर-खगड़िया रेलखंड के रोसड़ा रेलवे स्टेशन पर प्रतिनियुक्त सहायक स्टेशन अधीक्षक सुमित कुमार एक महीने बाद समस्तीपुर पहुंचे। जिसके बाद उन्हें राजकीय रेल थाना लाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 05 Jul 2019 12:28 AM (IST) Updated:Fri, 05 Jul 2019 06:30 AM (IST)
लापता सहायक स्टेशन अधीक्षक पहुंचे समस्तीपुर, प्रयागराज कर रहे थे समय व्यतीत
लापता सहायक स्टेशन अधीक्षक पहुंचे समस्तीपुर, प्रयागराज कर रहे थे समय व्यतीत

समस्तीपुर । समस्तीपुर-खगड़िया रेलखंड के रोसड़ा रेलवे स्टेशन पर प्रतिनियुक्त सहायक स्टेशन अधीक्षक सुमित कुमार एक महीने बाद समस्तीपुर पहुंचे। जिसके बाद उन्हें राजकीय रेल थाना लाया गया। जहां पर रेल पुलिस द्वारा उनसे पूछताछ की गई। पूछताछ के क्रम में बताया कि कार्य को लेकर तनाव की वजह से घर में बिना बताएं ही अयोध्या चले गए थे। इसके बाद प्रयागराज में ही कबीर आश्रम में रह रहे थे। श्री कुमार दो जून को बरौनी-लखनऊ एक्सप्रेस से यात्रा कर लखनऊ पहुंचे थे। साथ ही अपना मोबाइल नंबर भी बंद कर लिए थे। बुधवार को उसी मोबाइल में दूसरा नंबर ऑन करने के बाद रेल पुलिस ने वैज्ञानिक अनुसंधान के तहत उनसे संपर्क किया। जिसके बाद पूरे मामले का खुलासा हुआ। विदित हो कि उनके गायब रहने की वजह से परिजनों के बीच कोहराम मचा था। बताया गया है कि उक्त स्टेशन अधीक्षक पिछले 28 मई 2019 को अवकाश लेकर जयनगर स्थित अपने गांव के लिए निकले थे, मगर आज तक वे घर नहीं पहुंच पाए। उनके परिजनों द्वारा काफी खोजबीन की गई, कितु कोई अता-पता नहीं चला। इसके बाद स्टेशन अधीक्षक की पत्नी ने बुधवार को जीआरपी थानाध्यक्ष को उनके गायब होने की जानकारी दी थी।

chat bot
आपका साथी