एक-दूजे के हुए प्रेमी युगल पुलिसकर्मी

जिला पुलिस बल के एक प्रेमी जोड़े ने शहर के थानेश्वर मंदिर में शादी रचाकर शुक्रवार को एक दूसरे से परिणय सूत्र बंध गए।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 28 Nov 2020 01:09 AM (IST) Updated:Sat, 28 Nov 2020 01:09 AM (IST)
एक-दूजे के हुए प्रेमी युगल पुलिसकर्मी
एक-दूजे के हुए प्रेमी युगल पुलिसकर्मी

समस्तीपुर । जिला पुलिस बल के एक प्रेमी जोड़े ने शहर के थानेश्वर मंदिर में शादी रचाकर शुक्रवार को एक दूसरे से परिणय सूत्र में बंध गए। कई पुलिस कर्मी व अधिकारी इस पल के साक्षी बने और प्रेमी युगल को वैवाहिक जीवन की शुभकामनाएं दी। दोनों प्रेमी युगल नवादा जिले के रहने वाले हैं और समस्तीपुर जिला बल में पदस्थापित हैं। महिला सिपाही मीरा कुमारी पुलिस कार्यालय में कार्यरत हैं। जबकि सिपाही संदीप कुमार क्यूआरटी का जवान बताया जाता है। पहली मुलाकात के बाद दोनों एक दूसरे के करीब आ गए और शादी कर लेने का फैसला लिया। मंदिर में हिंदू रिती रिवाज से दोनों ने शादी रचाई। इस दौरान दोनों परिवार के लोग भी मौजूद रहे। सब कुछ खुला है, पर बंद है बच्चों के भविष्य का केंद्र

खानपुर: सब कुछ सरकार ने लॉकडाउन के बाद खोल दिया लेकिन बच्चों के भविष्य का केंद्र अब भी बंद पड़ा हुआ है। सरकार को इस पर भी विचार करनी चाहिए। यह कहना है कि प्रखंड क्षेत्र के गोविद कुमार सिंह, मनोज कुमार सिंह, संजय कुमार कुशवाहा, लाल बाबू महतो सहित दर्जनों लोगों का। कहा कि कोरोना के कारण अब लगभग सबकुछ खोल दिए गए हैं। सरकार ने चुनाव भी करा लिया। रैली आयोजित कर सभाएं भी कर ली। परंतु स्कूली बच्चों के लिए भविष्य के लिए अब तक नही सोंचा। सरकार को चाहिए कि गाइडलाइन जारी कर स्कूलों को भी खोलने का आदेश दे जिससे बच्चों की पढाई फिर से आरंभ हो सके। पिछले नौ महीने से स्कूल बंद पड़े हैं। स्कूल का ताला खुला भी है तो इक्का-दुक्का छोड़ कहीं भी शिक्षक दिखाई नहीं पड़ते हैं। जबकि प्राइवेट स्कूलों के शिक्षकों के सामने भुखमरी की समस्या उत्त्पन्न हो चुकी है। ग्रामीण हाट, बाजार, सिनेमा हॉल, मॉल आदि खुल चुके हैं। बस, ऑटो एवं अन्य सवारी गाड़ियों में अब भी ठुंस कर यात्रियों को ढोया जा रहा है। जबकि दूसरी तरफ स्कूलों को संचालित करने को लेकर कोई गाइडलाइन जारी नहीं किया जाना काफी चितनीय है।

chat bot
आपका साथी