उत्तर बिहार में कहीं-कहीं होगी हल्की वर्षा

उत्तर बिहार के जिलों में अगले कुछ दिनों तक कहीं-कहीं हल्की वर्षा हो सकती है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 04 Sep 2018 04:54 PM (IST) Updated:Tue, 04 Sep 2018 04:54 PM (IST)
उत्तर बिहार में कहीं-कहीं होगी हल्की वर्षा
उत्तर बिहार में कहीं-कहीं होगी हल्की वर्षा

समस्तीपुर । उत्तर बिहार के जिलों में अगले कुछ दिनों तक कहीं-कहीं हल्की वर्षा हो सकती है। यह कहना है कि डॉ. राजेन्द्र प्रसाद केन्द्रीय कृषि विश्वविद्यालय पूसा के मौसम विभाग का। 9 सितंबर तक के लिए जारी मौसम पूर्वानुमान में कहा गया है कि पूर्वानुमानित अवधि में उत्तर बिहार के जिलों में कहीं-कहीं हल्की वर्षा हो सकती है। इस अवधि में सामान्य से कम वर्षा होने का अनुमान है। इस दौरान अधिकतम तापमान 32 से 34 डिग्री सेल्सियस तथा न्यूनतम तापमान 25 से 27 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है। मौसम विभाग ने यह भी कहा है कि औसतन 8 से 10 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से मुख्यत: पुरवा हवा चलने की संभावना है। सापेक्ष आ‌र्द्रता सुबह में करीब 90 से 95 प्रतिशत तथा दोपहर में 70 से 75 प्रतिशत रहने की संभावना है।

chat bot
आपका साथी