जय श्रीराम के उद्घोष से गूंज उठा शहर

ण किया। पंजाबी कॉलोनी स्थित लक्ष्मी माता मंदिर से हिन्दु पुत्र द्वारा निकाली गई जुलूश व झांकी आकर्षण का केन्द्र बना रहा। दो दर्जन से अधिक घोड़े बाजे गाजे के साथ भगवा रंग में रंगे युवाओं की टोली पंजाबी कॉलोनी से निकलकर ताजपुर रोड काशीपुर होते हुए ओवरब्रीज पारकर शहर में प्रवेश किया। इस क्रम में आर्य समाज रोड होते हुए रामबाबू चौक स्टेशन रोड बंगाली टोला पुरानी दुर्गा स्थान चौक गोला रोड होते हुए मगरदहीघाट पहुंचा। इसके अलावा गुदरी बाजार एवं अंबेडकर नगर से भी निकला जुलूश भी पंजाबी कॉलोनी वाले जुलूश में शामिल हो गया। उत्साहित युवा रंग अबीर लगा एक दूसरे को रामनवमी की बधाई दे रहे

By JagranEdited By: Publish:Sun, 14 Apr 2019 11:07 PM (IST) Updated:Sun, 14 Apr 2019 11:07 PM (IST)
जय श्रीराम के उद्घोष से गूंज उठा शहर
जय श्रीराम के उद्घोष से गूंज उठा शहर

समस्तीपुर। शहर में रविवार को हिंदू पुत्र संगठन की ओर से भव्य शोभा यात्रा निकाली गई। रामनवमी के अवसर पर आयोजित इस शोभा यात्रा में शहर के सैकड़ों लोगों ने भाग लिया। जय श्री राम के उद्घोष के साथ युवा हाथ में भगवा ध्वज लहरा रहे थे। सिर में भगवा साफा एवं गमछा लपेटे युवाओं के हाथ में पारंपरिक अस्त्र-शस्त्र भी थे। शहर के पंजाबी कॉलोनी स्थित लक्ष्मी माता मंदिर से पूजन कर हिन्दु पुत्र द्वारा निकाली गई शोभा यात्रा में दो दर्जन से अधिक घोड़े, गाजे-बाजे के साथ भगवा ध्वज में रंगे युवाओं की टोली पंजाबी कॉलोनी से निकलकर, ताजपुर रोड, काशीपुर होते हुए ओवरब्रीज पारकर शहर में प्रवेश किया। इस क्रम में आर्य समाज रोड होते हुए रामबाबू चौक, स्टेशन रोड, बंगाली टोला, पुरानी दुर्गा स्थान चौक, गोला रोड होते हुए मगरदहीघाट पहुंचा। इसके अलावा गुदरी बाजार एवं अंबेडकर नगर से जुलूस में सभी शामिल हो गए। युवाओं में जोश और उत्साह दिख रहा था। वहीं गुलाल भी उड़ा रहे थे। एक-दूसरे को रामनवमी की बधाई भी दे रहे थे। रथ पर भगवान राम, सीता की झांकी लोगों को आकर्षित कर रहा था। सुरक्षा को लेकर भारी संख्या में पुलिस के जवान साथ चल रहे थे। दिन के ग्यारह बजे से लेकर चार बजे तक पूरा शहर रामनवमी के अवसर पर निकली शोभा यात्रा में डूबा रहा। जिधर भी नजर जाता, उधर भगवा ध्वज हाथ में लिए युवा जयश्री राम का जयकारा लगा रहे थे। जुलूस का नेतृत्व अविनाश कुमार बादल ने किया।

chat bot
आपका साथी