मतदान केंद्र तक मतदाताओं को सुविधा उपलब्ध कराने का निर्देश

समस्तीपुर। सरायरंजन प्रखंड मुख्यालय स्थित पंचायत समिति भवन के सभागार में सोमवार को सरायरंजन विधानसभा स्तरीय सेक्टर पदाधिकारियों के साथ समीक्षात्मक बैठक और प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन उजियारपुर लोकसभा के निर्वाचन पदाधिकारी व अपर समाहर्ता विनय कुमार राय की अध्यक्षता में हुई।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 25 Mar 2019 10:42 PM (IST) Updated:Mon, 25 Mar 2019 10:42 PM (IST)
मतदान केंद्र तक मतदाताओं को सुविधा उपलब्ध कराने का निर्देश
मतदान केंद्र तक मतदाताओं को सुविधा उपलब्ध कराने का निर्देश

समस्तीपुर। सरायरंजन, प्रखंड मुख्यालय स्थित पंचायत समिति भवन के सभागार में सोमवार को सरायरंजन विधानसभा स्तरीय सेक्टर पदाधिकारियों के साथ समीक्षात्मक बैठक और प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन उजियारपुर लोकसभा के निर्वाचन पदाधिकारी व अपर समाहर्ता विनय कुमार राय की अध्यक्षता में हुई। बैठक में श्री राय ने सभी मतदान केंद्रों पर मतदाताओं के लिए सभी सुविधाएं उपलब्ध कराने एवं दागी मतदाताओं की पहचान कर थानाध्यक्षों को त्वरित कार्रवाई करने के लिए निर्देशित किया। वहीं दिव्यांग मतदाताओं की पहचान कर एवं उसके मतदान केंद्रों को चिन्हित करने के बाद मतदान केंद्र तक लाने और ले जाने के लिए ट्राई साइकिल और अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए सेक्टर पदाधिकारियों को निर्देशित किया। साथ ही सभी सेक्टर पदाधिकारियों को ईवीएम मशीन का पूर्व प्रशिक्षण दिया गया एवं प्रत्येक स्थिति से निपटने के लिए तैयार रहने का भी निर्देश दिया गया। वहीं क्षेत्र भ्रमण के उपरांत दैनिक प्रतिवेदन समर्पित करने को कहा। मास्टर ट्रेनर अभिषेक कुमार झा, अमरेंद्र द्विवेदी, विनय कुमार ने ईवीएम मशीन के बारे में सेक्टर पदाधिकारियों को विस्तार पूर्वक जानकारी दी। मौके पर सहायक निर्वाचन पदाधिकारी सह डीआरडीए के निदेशक पूनम कुमारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी गंगासागर सिंह, सरायरंजन थानाध्यक्ष संजीव कुमार चौधरी, मुसरीघरारी थानाध्यक्ष विशाल कुमार सिंह सहित अन्य पदाधिकारी और सेक्टर पदाधिकारी उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी