15 तक छात्र-छात्राओं के खाते में पोशाक राशि भेजने का निर्देश

सरायरंजन प्रखंड के उदापट्टी पूरब टोल स्थित प्राथमिक विद्यालय सह संकुल संसाधन केंद्र में मंगलवार को संकुल स्तरीय एक दिवसीय ¨चतन कार्यशाला आयोजित हुई।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 12 Feb 2019 11:52 PM (IST) Updated:Tue, 12 Feb 2019 11:52 PM (IST)
15 तक छात्र-छात्राओं के खाते में पोशाक राशि भेजने का निर्देश
15 तक छात्र-छात्राओं के खाते में पोशाक राशि भेजने का निर्देश

समस्तीपुर । सरायरंजन प्रखंड के उदापट्टी पूरब टोल स्थित प्राथमिक विद्यालय सह संकुल संसाधन केंद्र में मंगलवार को संकुल स्तरीय एक दिवसीय ¨चतन कार्यशाला आयोजित हुई। कार्यशाला में बेस्ट ऐप के जरिए विद्यालयों का अनुश्रवण करने, लोकसभा चुनाव के मद्देनजर मतदान केंद्र वाले मतदान केंद्रों का एएमएफ रिपोर्ट देने, मासिक मूल्यांकन की जगह साप्ताहिक मूल्यांकन करने, 15 फरवरी तक सभी छात्र छात्राओं के खाते में पोशाक राशि भेजने, शालासिद्धि फॉरमेट को प्रत्येक मध्य विद्यालय के द्वारा भरे जाने के अलावा भाषा व गणित विषयों पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई। कार्यशाला को संबोधित करते हुए जिला प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष अनंत कुमार राय ने विद्यालयों में खेल पंजी बनाने तथा प्रत्येक माह में वर्ग मॉनिटर के चयन को लेकर विशेष जानकारी दी। अध्यक्षता संकुल समन्वयक पंकज कुमार ने की। मौके पर मुस्तफा अंसारी, आरती कुमारी, पूनम कुमारी, मुस्तफा अंसारी, आरती कुमारी, पूनम कुमारी, वंदना कुमारी, शिवलाल महतो, मुकेश चौधरी, चंदेश्वर झा, रंजीत राय, अभिषेक कुमार, लाला प्रसाद, ज्योति प्रभा कुमारी, योगमाया कुमारी देवी, बेबी कुमारी आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी