मतदान केंद्रों पर पर्याप्त पुलिस बल तैनात करने का निर्देश

शहर के सटे दुधपुरा स्थित पुलिस केंद्र में दरभंगा प्रक्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक पंकज दराद ने लोकसभा उपचुनाव शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने को लेकर पुलिस पदाधिकारियों के साथ समीक्षा की।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 19 Oct 2019 11:20 PM (IST) Updated:Sun, 20 Oct 2019 06:17 AM (IST)
मतदान केंद्रों पर पर्याप्त पुलिस बल तैनात करने का निर्देश
मतदान केंद्रों पर पर्याप्त पुलिस बल तैनात करने का निर्देश

समस्तीपुर। शहर के सटे दुधपुरा स्थित पुलिस केंद्र में दरभंगा प्रक्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक पंकज दराद ने लोकसभा उपचुनाव शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने को लेकर पुलिस पदाधिकारियों के साथ समीक्षा की। इस दौरान पुलिस अधीक्षक व पुलिस पदाधिकारियों को कई आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मतदान केंद्रों पर अर्ध सैनिक बल व पर्याप्त संख्या में पुलिस बल तैनात रहेंगे। पुलिस पदाधिकारियों को अतिसंवेदनशील तथा संवेदनशील मतदान केंद्रों को हि करने, मतदान केंद्रों पर गश्त बढ़ाने समेत कई निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि मतदान केंद्रों पर कंट्रोल रूम से सुरक्षा की निगरानी की जाएगी। पुलिस पदाधिकारियों को अलर्ट मोड में रहने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि लोग भयमुक्त वातावरण में मतदान करेंगे। इससे पूर्व लोकसभा उपचुनाव की तैयारियों का जायजा लिया। मौके पर एसपी विकास वर्मन, सदर डीएसपी प्रितिश कुमार, प्रचारी प्रवर, मुफस्सिल थानाध्यक्ष विक्रम आचार्य, नगर थानाध्यक्ष सीताराम प्रसाद समेत दर्जनों पुलिस पदाधिकारी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी