भागदौड़ की जिदगी में हास्य व व्यंग्य महत्वपूर्ण : डीएम

जिलाधिकारी चंद्रशेखर सिंह ने कहा कि दैनिक जागरण अखबार केवल पत्र ही नहीं बल्कि आम जनता का मित्र भी है। जन सरोकार के मुद्दे को उठाने में दैनिक जागरण का जबाव नहीं।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 31 May 2019 01:31 AM (IST) Updated:Fri, 31 May 2019 06:26 AM (IST)
भागदौड़ की जिदगी में हास्य व व्यंग्य महत्वपूर्ण : डीएम
भागदौड़ की जिदगी में हास्य व व्यंग्य महत्वपूर्ण : डीएम

समस्तीपुर । जिलाधिकारी चंद्रशेखर सिंह ने कहा कि दैनिक जागरण अखबार केवल पत्र ही नहीं बल्कि आम जनता का मित्र भी है। जन सरोकार के मुद्दे को उठाने में दैनिक जागरण का जबाव नहीं। अखबार की यह विशेषता उसे खास बना देती है। वे गुरुवार की शाम दैनिक जागरण की ओर से शहर के पटेल मैदान में आयोजित अखिल भारतीय हास्य कवि सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में श्रोताओं को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि भागदौड़ की इस जिदगी में दैनिक जागरण का अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन प्रशंसनीय और सराहनीय है। इसकी जितनी प्रशंसा की जाए वह कम है। डीएम ने शानदार कार्यकम का आयोजन करने के लिए दैनिक जागरण परिवार की प्रशंसा करते हुए शुभकामनाएं दी। उपविकास आयुक्त वरुण कुमार मिश्रा ने कहा कि हास्य कवि सम्मेलन का आयोजन करना एक सुन्दर पहल है। समस्तीपुर की धरती साहित्यकारों की धरती है। यहां एक से बढ़कर एक साहित्यकार हुए जिनकी रचनाएं देश दुनिया में पढी़ जा रही है। इस पवित्र धरती पर इस तरह का आयोजन होना साहित्य जगत को सम्मान देना है। वहीं कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि स्टेट बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक नवीन कुमार ने कहा कि दैनिक केवल अखबार ही नहीं है, बल्कि समाज की आवश्यकताओं से जुड़ी सात सरोकार को महत्वपूर्ण ढ़ंग से उठाता है। यह इसकी सराहनीय कड़ी है। इसके पूर्व मुख्य अतिथि डीएम, डीडीसी, सेवानिवृत जज दारोगा प्रसाद राय एवं स्टेट बैंक के आरएम नवीन कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। दैनिक जागरण के ब्यूरो चीफ डॉ. मुकेश कुमार ने आगत अतिथियों का स्वागत किया। जबकि दैनिक जागरण के महाप्रबंधक एनके मिश्रा, विज्ञापन प्रबंधक अजय पांडेय, सहायक विज्ञापन प्रबंधक मिथिलेश झा, ब्रांड प्रबंधक सुजीत कुमार एवं विज्ञापन प्रतिनिधि ने आगत कवियों एवं कार्यक्रम में सहयोग करने वाले संस्थानों के प्रतिनिधियों को सम्मानित किया।

chat bot
आपका साथी