फॉर्म रद, किसानों ने किया हंगामा

दलसिंहसराय में मालगोदाम रोड स्थित सहकारिता कार्यालय पर सोमवार को पैक्स सदस्यों का फॉर्म रद किए जाने पर किसानों ने हंगामा किया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 15 Oct 2019 12:17 AM (IST) Updated:Tue, 15 Oct 2019 12:17 AM (IST)
फॉर्म रद, किसानों ने किया हंगामा
फॉर्म रद, किसानों ने किया हंगामा

समस्तीपुर । दलसिंहसराय में मालगोदाम रोड स्थित सहकारिता कार्यालय पर सोमवार को पैक्स सदस्यों का फॉर्म रद किए जाने पर किसानों ने हंगामा किया। प्रखंड की निकसपुर पंचायत के किसान रामजी महतो, जितेंद्र कुमार, रौशन कुमार, रवींद्र कुमार, सरिता देवी, मंजू देवी, जूली देवी, ममता देवी, राधा देवी सहित दर्जनों किसानों ने सहकारिता कार्यलय पर हंगामा किया। हंगामा कर रहे किसानों ने बताया कि पंचायत के पैक्स अध्यक्ष युगेश्वर चौधरी और बीसीओ रवींद्र कुमार की मिलीभगत से उन लोगों का फॉर्म रद कर दिया गया है। किसानों ने बताया कि पैक्स सदस्य के लिए पंचायत की माला देवी, विजेता चौधरी, सोनम चौधरी, ममता चौधरी, अमृतेश चौधरी, कंचन कुमार, परवीन कुमार, रामविलास पासवान, अशोक पासवान सहित कुल 20 लोग रसीद कटवा चुके हैं। बावजूद इनका फॉर्म अस्वीकृत कर रद कर दिया गया है। इतना ही नहीं पंचायत के 244 लोगों का नाम रद किया गया है। जब सहकारिता पदाधिकारी से कारण पूछा गया तो उन्होंने इसको लेकर कुछ भी नही बताया। वही अपील फॉर्म पिछली 12 तारीख को कार्यालय से दिया गया और जमा करने की अंतिम तिथि 16 अक्टूबर तक ही है। किसान अपील फॉर्म लेकर जमा करने जा रहे हैं तो अधिकारी बोलते हैं ऑनलाइन फॉर्म का रसीद साथ में दें। जबकि एक साल पहले सभी किसान रसीद जमा करा चुके हैं। किसान रवींद्र कुमार चौधरी ने कहा कि पैक्स अध्यक्ष सभी किसानों का एक साल से रसीद रखे हुए थे। जब अंतिम समय आया तो फॉर्म कार्यालय में जमा किया। जिस कारण फॉर्म को रिजेक्ट कर दिया गया। यह सब अधिकारियों की मिलीभगत से हुआ है। सहकारिता पदाधिकारी चंदन कुमार सिंह का कहना है कि जितना पैसा जमा हुआ है, उसकी सूची 16 अक्टूबर को आएगी। सभी किसानों का फॉर्म लिया जा रहा है। फॉर्म किस कारण से अस्वीकृत हुआ है, इसकी जानकारी उन्हें नहीं है।

chat bot
आपका साथी