पूर्व मध्य रेल के 50 स्टेशनों पर बनेंगे फुट ओवरब्रिज

अब स्टेशनों पर रेल पटरी पार करने के दौरान होने वाली दुर्घटनाओं पर रोक लगेगी।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 25 Sep 2018 11:24 PM (IST) Updated:Tue, 25 Sep 2018 11:24 PM (IST)
पूर्व मध्य रेल  के 50 स्टेशनों पर बनेंगे फुट ओवरब्रिज
पूर्व मध्य रेल के 50 स्टेशनों पर बनेंगे फुट ओवरब्रिज

समस्तीपुर । अब स्टेशनों पर रेल पटरी पार करने के दौरान होने वाली दुर्घटनाओं पर रोक लगेगी। रेल यात्रियों की सुरक्षा के लिए हॉल्ट को छोड़कर पूर्व मध्य रेल के 50 स्टेशनों पर फुट ओवरब्रिज का निर्माण कराया जाएगा। यात्रियों को एक प्लेटफॉर्म से दूसरे प्लेटफार्म पर जाने में होने वाली परेशानी भी दूर हो जाएगी। यात्रियों को एक से दूसरे प्लेटफॉर्म पर जाने के लिए रेलवे ट्रैक का इस्तेमाल नहीं करना पड़ेगा। दुर्घटनाओं पर रोक लगाने के लिए रेलवे बोर्ड के निर्देश पर हॉल्ट छोड़कर 50 स्टेशनों पर फुट ओवरब्रिज का निर्माण कराया जाएगा। इसके लिए रेलवे की ओर से सर्वे कराया जाएगा। फिलहाल, बिना फुट ओवरब्रिज वाले स्टेशन को चिन्ह्त किया गया है। पूर्व मध्य रेल समस्तीपुर अंतर्गत अधिकांश छोटे स्टेशन पर फुट ओवरब्रिज नहीं है। इस वजह से रेल यात्रियों को को एक प्लेटफॉर्म से दूसरे पर जाने में रेलवे ट्रैक पार करना पड़ता है। ऐसे में कई बार रन थ्रू निकलती ट्रेन की चपेट में आने से यात्रियों की मौत हो चुकी है। विगत 18 अगस्त 2013 को धमाराघाट रेलवे स्टेशन पर ट्रैक से गुजरने के क्रम में 28 यात्री की राजरानी एक्सप्रेस की चपेट में आने से मौत हो गई थी। इस घटना के उपरांत धमाराघाट स्टेशन पर फुट ओवरब्रिज का निर्माण कराया गया था। प्रत्येक फुट ओवरब्रिज के निर्माण पर दो से चार करोड़ रुपये की राशि खर्च होगी। पूर्व मध्य रेल के हॉल्ट को छोड़कर 50 स्टेशनों पर फुट ओवरब्रिज नहीं है। रेलवे बोर्ड के निर्देश के आलोक में सर्वे रिपोर्ट तैयार कर लिया गया है।

chat bot
आपका साथी