सरायरंजन की चार पंचायतों में पहुंचा बाढ़ का पानी

सरायरंजन प्रखंड के दक्षिण क्षेत्र में नून नदी का पानी चार पंचायतों में फैल गया है। प्रभावित पंचायतों में रायपुर बुजुर्ग गंगसारा मनिकपुर एवं मुसापुर शामिल हैं।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 08 Aug 2020 10:48 PM (IST) Updated:Sat, 08 Aug 2020 10:48 PM (IST)
सरायरंजन की चार पंचायतों में पहुंचा बाढ़ का पानी
सरायरंजन की चार पंचायतों में पहुंचा बाढ़ का पानी

समस्तीपुर । सरायरंजन प्रखंड के दक्षिण क्षेत्र में नून नदी का पानी चार पंचायतों में फैल गया है। प्रभावित पंचायतों में रायपुर बुजुर्ग, गंगसारा, मनिकपुर एवं मुसापुर शामिल हैं। इन पंचायतों के हजारों एकड़ में लगी खरीफ फसल डूब चुकी है। वहीं दर्जनों लोग बेघर हो चुके हैं। यहां के पशुपालक भी पशु चारे के लिए इधर-उधर भटक रहे हैं। इस बाबत बाबा केवल अखाड़ाघाट के मुख्य पुजारी बालेश्वर सहनी ने बताया कि इस बार के जलस्तर ने 2007 के बाढ़ को भी पीछे छोड़ दिया है। हम लोग नाव की सवारी कर गांगमोहन घाट तक पहुंचते हैं। वहीं जिला पार्षद हरेराम सहनी, छात्र जदयू के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश कुमार, बजरंगी सहनी आदि ने बताया कि उन लोगों ने नून नदी के विभिन्न घाटों के लिए अलग-अलग नाव की व्यवस्था एवं बाढ़ प्रभावित लोगों को समुचित राहत दिलाने की मांग प्रखंड एवं जिला प्रशासन से की है।

chat bot
आपका साथी