गैस सिलेंडर विस्फोट से गेहूं के खेत में लगी आग

हसनपुर थाना क्षेत्र के शभेपुरा गांव में गुरुवार को गैस सिलेंडर विस्फोट से लगी आग से करीब दो एकड़ में लगी गेहूं की फसल जलकर राख हो गई। हालांकि जानमाल की क्षति नही हुई। इस अगलगी में लाखों रुपए मूल्य के गेहूं की फसल की क्षति होने का अनुमान लगाया जा रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 03 Apr 2020 12:11 AM (IST) Updated:Fri, 03 Apr 2020 06:13 AM (IST)
गैस सिलेंडर विस्फोट से गेहूं के खेत में लगी आग
गैस सिलेंडर विस्फोट से गेहूं के खेत में लगी आग

समस्तीपुर । हसनपुर थाना क्षेत्र के शभेपुरा गांव में गुरुवार को गैस सिलेंडर विस्फोट से लगी आग से करीब दो एकड़ में लगी गेहूं की फसल जलकर राख हो गई। हालांकि, जानमाल की क्षति नही हुई। इस अगलगी में लाखों रुपए मूल्य के गेहूं की फसल की क्षति होने का अनुमान लगाया जा रहा है। बताया गया है कि उक्त गांव के कारी यादव उर्फ सरदार के घर गैस चूल्हा पर बजरंगबली का ध्वजा गाड़ने के लिए प्रसाद बनाया जा रहा था। इसी बीच अचानक गैस सिलेंडर विस्फोट कर गया। गृहस्वामी के घर के बगल स्थित गेहूं के खेत में जाकर सिलेंडर गिरा। जिससे खेत में लगी गेहूं की फसल में आग लग गई। सिलेंडर विस्फोट की आवाज इतनी जबरदस्त थी कि जब तक ग्रामीण कुछ समझ पाते तब तक दो एकड़ में लगी गेंहू की फसल धू-धूकर जलकर राख हो गई। इस संबंध में गृहस्वामी का कहना है कि जिस समय सिलेंडर विस्फोट हुआ, उस समय सभी सदस्य घर में ही मौजूद थे। मगर भगवान की असीम कृपा बनी कि सिलेंडर विस्फोट होने के साथ ही उड़कर गेहूं की खेत में जा गिरा। इससे उसके परिवार के किसी भी सदस्यों को किसी प्रकार का नुकसान नहीं हुआ। ग्रामीणों की जुटी भीड़ ने पंप सेट चालू कर किसी तरह आग पर काबू पाया, वहीं दूसरे खेतों में आग लगने से भी रोका।

chat bot
आपका साथी