युवक के अपहरण की प्राथमिकी दर्ज, एक आरोपित गिरफ्तार

खानपुर थाना क्षेत्र के नत्थुद्वार गांव से एक युवक का अपहरण किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। इस मामले को लेकर नत्थुद्वार गांव निवासी अपहृत युवक केशव कुमार के पिता पुण्य देव पासवान ने थाना में एक आवेदन देकर एक नामजद एवं तीन अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने के लिए थाना में एक आवेदन दिया है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 18 Nov 2020 12:21 AM (IST) Updated:Wed, 18 Nov 2020 12:21 AM (IST)
युवक के अपहरण की प्राथमिकी दर्ज, एक आरोपित गिरफ्तार
युवक के अपहरण की प्राथमिकी दर्ज, एक आरोपित गिरफ्तार

समस्तीपुर । खानपुर थाना क्षेत्र के नत्थुद्वार गांव से एक युवक का अपहरण किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। इस मामले को लेकर नत्थुद्वार गांव निवासी अपहृत युवक केशव कुमार के पिता पुण्य देव पासवान ने थाना में एक आवेदन देकर एक नामजद एवं तीन अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने के लिए थाना में एक आवेदन दिया है। पुलिस ने आवेदन मिलते ही प्राथमिकी दर्ज करते हुए नामजद आरोपित नीरज पासवान को गिरफ्तार कर पूछताछ के बाद जेल भेज दिया। वही गिरफ्तार युवक से पूछताछ के बाद मिले सुराग पर आवश्यक कार्रवाई में जुटी है। पुलिस का दवा है कि बहुत जल्द अपहृत युवक को बरामद कर लिया जाएगा। इस संबंध में थानाध्यक्ष दिल कुमार भारती ने बताया कि अपहरण मामले का आवेदन मिला है। आवेदन के आलोक में प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। एक नामजद आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। दर्ज प्राथमिकी में कहा गया है कि उसका पुत्र केशव कुमार बांध के सरकारी जमीन पर लकड़ी की गुमती रखकर दुकान करता था। इस जमीन को लेकर गांव के ही नीरज पासवान एवं दो अन्य लोगों से कुछ दिन पूर्व भूमि विवाद को लेकर झगड़ा हुआ था। जिसकी लिखित शिकायत थाना में पहले ही किया था। इस मामले में पंचायत के माध्यम से समझौता कराया गया था। कुछ दिन तक सब कुछ ठीक रहा। लेकिन इसके बाद पुन: अक्सर गाली-गलौज करता रहा। इसी बीच नीरज नामक युवक ने कई बार उठाकर ले जाने के साथ जान से मारने की धमकी भी दे चुका है। 15 नवंबर की रात्रि करीब 9.45 बजे फोन कर पेट्रोल लेने के लिए बुलाया। उसका पुत्र चाबी लेकर दुकान पर गया लेकिन वापस नही लौटा। उसकी काफी खोजबीन की परंतु अब तक कोई सुराग नहीं मिला है।

chat bot
आपका साथी