योगेंद्र यादव हत्याकांड में 10 के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज

रोसड़ा थाना क्षेत्र के मुरादपुर गांव में दो दिन पूर्व हुए एक बुजुर्ग की हत्या मामले में 10 लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 27 Jun 2020 11:24 PM (IST) Updated:Sun, 28 Jun 2020 06:15 AM (IST)
योगेंद्र यादव हत्याकांड में 10 के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज
योगेंद्र यादव हत्याकांड में 10 के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज

समस्तीपुर । रोसड़ा थाना क्षेत्र के मुरादपुर गांव में दो दिन पूर्व हुए एक बुजुर्ग की हत्या मामले में 10 लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। मृतक योगेंद्र यादव का पुत्र रामलाल यादव द्वारा दर्ज कराई गई प्राथमिकी में गांव के ही उमेश यादव उर्फ अमरेश यादव, बबलू यादव, राम मोहन यादव, गुड्डू यादव, मनटुन यादव, भोला यादव, जगदीश यादव, रामसेवक यादव, एवं क्रांति देवी तथा विभूतिपुर थाना के समर्था निवासी भोला यादव का पुत्र चांदबाबू यादव को आरोपित किया गया है। पुलिस ने मुख्य अभियुक्त अमरेश यादव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। मृतक के पुत्र ने अभियुक्तों द्वारा जानबूझकर पुरानी रंजिश के कारण साजिश के तहत पिता की हत्या करने का आरोप लगाया है। घटना की जानकारी देते हुए कहा है कि विनोद यादव एवं बबलू यादव के बीच मारपीट होते देख गांव के शिव चंद्र यादव एवं मल्लू यादव आदि के साथ योगेंद्र यादव भी समझाने बुझाने गए। वहां पहुंचते ही उमेश यादव उर्फ अमरेश यादव द्वारा तीनों को मारकर खत्म करने का आदेश देते ही सभी अभियुक्तगण एक साथ टूट पड़े। बबलू द्वारा लोहे के रौड से प्रहार करने और झुकने के कारण योगेंद्र यादव के कान और गर्दन के बीच चोट लगते ही जमीन पर गिरना बताते हुए कहा है कि अन्य सभी अभियुक्तों द्वारा लाठी डंडा एवं लात घुसा से तब तक पिटाई की जाती रही जब तक की बुजुर्ग की मौत नहीं हो गई। बताते चलें कि दो दिन पूर्व गुरुवार को दो पक्षों के बीच झड़प व विवाद सुलझाने गए पंच जोगिदर यादव उर्फ जोगी यादव का एक पक्ष के लोगों द्वारा पीट-पीट कर हत्या कर दी गई थी। इस संबंध में थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर अमित कुमार ने बताया कि मुख्य अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। अन्य की गिरफ्तारी के लिए छापामारी जारी है।

chat bot
आपका साथी