नगर परिषद की विशेष बैठक में डस्टबीन खरीदारी को लेकर हंगामा, बहिष्कार

समस्तीपुर। नगर परिषद द्वारा चालू वित्तीय वर्ष में बजट पारित के लिए बुलाई गई विशेष बैठक का पा

By JagranEdited By: Publish:Mon, 14 Jun 2021 11:52 PM (IST) Updated:Mon, 14 Jun 2021 11:52 PM (IST)
नगर परिषद की विशेष बैठक में डस्टबीन खरीदारी को लेकर हंगामा, बहिष्कार
नगर परिषद की विशेष बैठक में डस्टबीन खरीदारी को लेकर हंगामा, बहिष्कार

समस्तीपुर। नगर परिषद द्वारा चालू वित्तीय वर्ष में बजट पारित के लिए बुलाई गई विशेष बैठक का पार्षदों ने बहिष्कार कर दिया। डस्टबीन खरीद प्रकरण को लेकर सशक्त स्थायी समिति की कार्यशैली पर प्रश्नचिह्न लगाए। कई पार्षदों ने इसका विरोध भी किया। वार्ड 08 की पार्षद मीरा मिश्रा ने कहा कि सामान्य बोर्ड की अनुशंसा के बिना डस्टबीन खरीद की स्वीकृति न्यायोचित नहीं है। पार्षदों द्वारा पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए प्रभारी कार्यपालक पदाधिकारी संजीव कुमार ने कहा कि डस्टबीन की खरीद नहीं की गई है। यह एक सामान्य प्रकिया है। विभागीय निर्देश है कि जेम पोर्टल के माध्यम से ही आवश्यकतानुसार उपकरण-उपस्कर की खरीदारी की जाएगी। इसके बाद जेम पोर्टल डिसाइड करती है कि किस संस्था से खरीद की जाए। इसके बाद उस संस्था के बनाए गए सामान के गुणवत्ता की जांच की जाती है। इसके बावजूद अगर सामान्य बोर्ड चाहे तो आर्डर को कैंसिल कर सकती है। बोर्ड का निर्णय है कि साफ सफाई के सुचारु संचालन के लिए उपकरण-उपस्क की खरीद करे। इसके लिए यह सामान्य प्रक्रिया अपनाई गई। वार्ड पार्षद विनोद कुमार गुप्ता ने कहा कि किसी भी चालू वित्तीय वर्ष के प्रारंभ में बजट पारित की जाती है। अब वित्तीय वर्ष 2019-20 और 2020-21 समाप्त हो गया है। इसके बाद बजट पर विचार करने का औचित्य नहीं है। उन्होंने बजट को लेकर पांच बिदुओं पर अपना विरोध जताया। वहीं वार्ड पार्षद प्रदीप शाह शिवे ने भी बजट का बहिष्कार करते हुए कहा कि वर्ष 2021-22 में बजट के लिए सामान्य बोर्ड की बैठक नहीं हुई। इसलिए वर्ष 2021- 22 में बजट के लिए बैठक का कोई औचित्य नहीं है। कार्यपालक पदाधिकारी ने कहा कि पिछले वर्ष कोरोना संक्रमण को लेकर सशक्त स्थायी समिति के द्वारा आंशिक बजट पेश किया गया था। बैठक में पार्षदों ने बजट को लेकर काफी हंगामा किया। बैठक में कुल 23 पार्षद उपस्थित हुए। जबकि, छह अनुपस्थित रहे। 14 पार्षदों ने बैठक का बहिष्कार किया। इसमें वार्ड पार्षद विनोद कुमार गुप्ता, संजीव गुप्ता, प्रदीप शाह शिवे, सुनील कुमार, आनंद भूषण, उमेश वर्मा, कुमार मीरा मिश्रा, उषा देवी, कल्पना राज, भारती कुमारी, वैजंती कुमारी, रुबी कुमारी, संजय कुमार, प्रदीप शाह शिवे शामिल रहे। बैठक की अध्यक्षता सभापति तारकेश्वर नाथ गुप्ता ने की। मौके पर उपसभापित शारिक रहमान लवली, सशक्त स्थाई समिति के राहुल कुमार, भारती कुमारी, नजीमा खातुन, सुनील कुमार, ममता कुंवर, रंजू कुमारी, रुबी कुमारी आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी