डीएम ने दैनिक वेतनभोगी कर्मियों की मांगी सूची

समस्तीपुर। राजस्व पर्षद के संयुक्त सचिव के पत्र के आलोक में जिलाधिकारी ने समाहरणालय के सभी शाखाओं के प्रभारी पदाधिकारी सभी एसडीओ डीसीएलआर बीडीओ एवं सीओ को पत्र भेजकर दैनिक वेतनभोगी कर्मियों से संबंधित विवरणी की मांग की है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 18 Mar 2019 11:29 PM (IST) Updated:Mon, 18 Mar 2019 11:29 PM (IST)
डीएम ने दैनिक वेतनभोगी कर्मियों की मांगी सूची
डीएम ने दैनिक वेतनभोगी कर्मियों की मांगी सूची

समस्तीपुर। राजस्व पर्षद के संयुक्त सचिव के पत्र के आलोक में जिलाधिकारी ने समाहरणालय के सभी शाखाओं के प्रभारी पदाधिकारी, सभी एसडीओ, डीसीएलआर, बीडीओ एवं सीओ को पत्र भेजकर दैनिक वेतनभोगी कर्मियों से संबंधित विवरणी की मांग की है। भेजे गए पत्र में डीएम ने कहा है कि सामान्य प्रशासन विभाग के द्वारा 3 जून 2006 को पत्र भेजकर स्पष्ट निर्देश दिया गया था कि 11 दिसंबर 1990 के बाद कार्य पर रखे गए दैनिक वेतनभोगी कर्मियों को दिनांक 15 अप्रैल 2006 तक निश्चित रूप से कार्यमुक्त कर दिया जाए, अन्यथा ततसंबंधी भुगतान किए जाने पर उसकी वसूली कार्यालय प्रधान के वेतन से की जाएगी। लेकिन इसके बाद भी राज्य सरकार के कार्यालयों में कार्यरत दैनिक वेतनभोगी के पारिश्रमिक वृद्वि के लिए आवेदन पत्र राजस्व पर्षद को प्राप्त हुआ है। इसको लेकर राजस्व पर्षद ने प्रतिवेदन की मांग की है। डीएम ने कहा है कि राजस्व पर्षद के पत्रांक 238 दिनांक 31 जनवरी 2019 की प्रति संलग्न करते हुए अपने क्षेत्राधिकार के किसी कार्यालय में दैनिक वेतनभोगी कर्मियों को कार्य पर रखा गया है तो उसकी विवरणी एक सप्ताह के अंदर निश्चित रूप से भेजी जाए, जिससे राजस्व पर्षद को उसे उपलब्ध कराई जा सके।

chat bot
आपका साथी