शिवाजीनगर और दल¨सहसराय के प्रभारी को डीएम ने लगाई फटकार

समस्तीपुर । स्थानीय समाहरणालय सभा कक्ष में सोमवार को स्वास्थ्य विभाग की समीक्षात्मक बैठक हुई। जिला प

By JagranEdited By: Publish:Tue, 22 May 2018 12:04 AM (IST) Updated:Tue, 22 May 2018 12:04 AM (IST)
शिवाजीनगर और दल¨सहसराय के प्रभारी को डीएम ने लगाई फटकार
शिवाजीनगर और दल¨सहसराय के प्रभारी को डीएम ने लगाई फटकार

समस्तीपुर । स्थानीय समाहरणालय सभा कक्ष में सोमवार को स्वास्थ्य विभाग की समीक्षात्मक बैठक हुई। जिला पदाधिकारी चंद्रशेखर ¨सह ने जन्म प्रमाण पत्र जारी करने में शत-प्रतिशत उपलब्धि नहीं होने को लेकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र शिवाजीनगर और दल¨सहसराय के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को जमकर फटकार लगाई। साथ ही अविलंब शत-प्रतिशत जन्म प्रमाण पत्र जारी करने का निर्देश दिया। वहीं टीकाकरण के लिए जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. सतीश कुमार सिन्हा को प्रत्येक दिन दो प्रखंड भ्रमण करने को कहा। साथ ही ऐसी कार्ययोजना बनाने का निर्देश दिया कि किस प्रकार से उपलब्धि 90 प्रतिशत किया जा सके। इसके अलावा अंतरा कार्यक्रम के तहत प्रतिवेदन 24 घंटा के अंदर देने का निर्देश दिया। उन्होंने आइआरएस में सपोर्टिव सुपरविजन काफी निम्न होने पर सिविल सर्जन को अपने स्तर से देखने का निर्देश दिया। आइआरएस में बीएलटी की बैठक से संबंधित प्रतिवेदन नहीं आने पर ¨सघिया, विभूतिपुर एवं पूसा के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को 24 घंटा के अंदर रिपोर्ट उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र उजियारपुर के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को जेई व एईएस में सभी दवा खरीदने को लेकर बधाई दी। साथ ही अन्य स्वास्थ्य संस्थानों को सीख लेने का निर्देश दिया। मौके पर सिविल सर्जन डॉ. अवध कुमार, अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. शिवनाथ शरण, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. सतीश कुमार सिन्हा, सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ. अमरेन्द्र नारायण शाही, जिला स्वास्थ्य समिति के जिला कार्यक्रम प्रबंधक सौरेन्द्र कुमार दास, डीपीसी आदित्य नाथ झा सहित सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी व अन्य उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी