न्यायालय परिसर में डीजे ने किया झंडोत्तोलन

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर व्यवहार न्यायालय में जिला एवं सत्र न्यायाधीश बटेश्वर नाथ पांडेय ने झंडोत्तोलन किया। मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय पर मंडल रेल प्रबंधक अशोक माहेश्वरी ने झंडोतोलन किया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 17 Aug 2020 12:13 AM (IST) Updated:Mon, 17 Aug 2020 12:13 AM (IST)
न्यायालय परिसर में डीजे ने किया झंडोत्तोलन
न्यायालय परिसर में डीजे ने किया झंडोत्तोलन

समस्तीपुर । स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर व्यवहार न्यायालय में जिला एवं सत्र न्यायाधीश बटेश्वर नाथ पांडेय ने झंडोत्तोलन किया। मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय पर मंडल रेल प्रबंधक अशोक माहेश्वरी ने झंडोतोलन किया। वहीं जिला वकील संघ में वरिष्ठ अधिवक्ता रामाशीष राय, जिला अधिवक्ता संघ में सुरेश चंद्र पंडित, जिला लिपिक संघ में अध्यक्ष राम नंदन राय, लोक अदालत परिसर में अध्यक्ष ने झंडोतोलन किया। सदर अस्पताल में सिविल सर्जन डॉ. सतीश कुमार सिन्हा, शिक्षा विभाग में जिला शिक्षा पदाधिकारी बीरेंद्र नारायण, इंडियन बैंक में शाखा प्रबंधक कुमार दिवेश राज, यूनियन बैंक में शाखा प्रबंधक, जिला कृषि पदाधिकारी कार्यालय में जिला कृषि पदाधिकारी विकास कुमार, प्रधान डाकघर में डाक अधीक्षक आरबी पासवान, एसएमआरसीके कॉलेज पर प्राचार्य विनय कुमार, कांग्रेस कार्यालय पर जिलाध्यक्ष अबू तमीम, लोहिया आश्रम पर अश्वमेघ देवी ने झंडोतोलन किया।

क्षेत्र के विकास के लिए हो रही आर्थिक व सामाजिक उन्नति : प्रेमलता जिला परिषद अध्यक्ष प्रेमलता ने कहा कि जिला परिषद द्वारा ग्रामीण क्षेत्र के विकास के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है। जिससे कि ग्रामीणों की आर्थिक व सामाजिक उन्नति हो सके। वे जिला परिषद कार्यालय में झंडोतोलन कर रही थीं। मौके पर उप विकास आयुक्त वरुण कुमार मिश्रा, डीआरडीए निदेशक पूनम कुमारी, जिला पार्षद श्वेता यादव, दिलीप कुमार सहनी, विनोद पासवान, रिकू कुमारी, अन्नु प्रधान, सामाजिक कार्यकर्ता धर्मेंद्र कुमार, सुरेश झा, कमलेंद्र भूषण, अखिलेश कुमार, सत्यपाल सिंह, अरविद कुमार ज्योति सहित बड़ी संख्या में प्रतिनिधि व प्रबुद्ध लोग मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी