दीपावली पर घर-घर जले दीप, किए आतिशबाजी

दीपावली का त्योहार पूरे जिले में हर्ष उल्लास के साथ संपन्न हो गया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 08 Nov 2018 10:43 PM (IST) Updated:Thu, 08 Nov 2018 10:43 PM (IST)
दीपावली पर घर-घर जले दीप, किए आतिशबाजी
दीपावली पर घर-घर जले दीप, किए आतिशबाजी

समस्तीपुर । दीपावली का त्योहार पूरे जिले में हर्ष उल्लास के साथ संपन्न हो गया। बच्चों ने आतिशबाजी कर जश्न मनाए। जगह-जगह रंगोली सजाई गई। लोगों ने अपने-अपने घरों की साफ-सफाई कर शाम में दीपक जलाए और हुक्का-बाती को भी जलाया। व्यपारियों ने अपने प्रतिष्ठानों पर लक्ष्मी-गणेश की भी पूजा की। इसके साथ ही देवी काली की भी पूजा की गई। शहर के राम बाबू चौक, डीआरएम चौक, स्टेशन चौक, अटेरन चौक, पुरानी पोस्ट ऑफिस रोड सहित शहर में कई स्थानों पर भव्य तरीके से काली पूजा की गई। मां काली की पूजा अर्चना करने के लिए काफी संख्या में श्रद्धालु जुटे रहे। पिछले कुछ दिनों से शहर से लेकर गांव तक का माहौल पूरी तरह भक्तिभाव में तल्लीन हो गया है। छठ पूजा तक यह माहौल बना रहेगा। वहीं पटोरी प्रखंड में दीपावली का त्योहार हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। कम धमाके के बीच संपन्न इस दिवाली ने इस बार पूरे शहर में अन्य वर्षों की तुलना में काफी कम प्रदूषण फैलाया। कई लोगों ने इको-फ्रेंडली दिवाली मनाकर पर्यावरण की सुरक्षा का दायित्व उठाया। हालांकि इस वर्ष मिट्टी के दीप का उपयोग काफी कम किया गया। सफाई के पश्चात लोगों ने अपने घरों में अधिकांश रूप से मिट्टी के दीये जलाये और बल्ब लगाकर दुकानों और प्रतिष्ठानों को आकर्षण ढ़ंग से सजाया। इस अवसर पर सोमवारी हाट, ठाकुरबाड़ी रोड आदि जगहों पर मां लक्ष्मी और गणेश की भव्य प्रतिमा स्थापित की गई और पूजा पंडाल बनाये गये। लोग अपने घरों में पूजा करने के पश्चात पंडाल में उमड़े रहे और अपने अराध्य की पूजा अर्चना की। दीपावली के अवसर पर लोगों ने एक-दूसरे को बधाईयां दी। सोमवारी हाट और ठाकुरबाड़ी रोड के पंडालों में काफी संख्या में श्रद्धालु एकत्र हुए। दीपावली के अवसर पर लोगों ने जुए में अपना भाग्य आजमाया। पूजा के दौरान देरशाम से ही पुलिस चौकसी बढ़ा दी गई थी। शहर में पुलिस ने लगातार गश्त जारी रखा।

दूसरी ओर दीपावली की शाम काफी संख्या में लोगों ने 'एक दीया शहीदों के नाम' कार्यक्रम में हिस्सा लिया। इस कार्यक्रम के तहत पटोरी में भी आमलोगों ने खुलकर हिस्सा लिया।

chat bot
आपका साथी