एनआरसी के विरोध में माकपा नेताओं की पदयात्रा

उजियारपुर में माकपा की संविधान बचाओ देश बचाओ पदयात्रा 9 वें दिन शनिवार को देसुआ से चलकर विभिन्न गांवों का भ्रमण करते हुए गावपुर योगी चौक पहुंची।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 09 Feb 2020 12:16 AM (IST) Updated:Sun, 09 Feb 2020 06:16 AM (IST)
एनआरसी के विरोध में माकपा नेताओं की पदयात्रा
एनआरसी के विरोध में माकपा नेताओं की पदयात्रा

समस्तीपुर । उजियारपुर में माकपा की संविधान बचाओ देश बचाओ पदयात्रा 9 वें दिन शनिवार को देसुआ से चलकर विभिन्न गांवों का भ्रमण करते हुए गावपुर योगी चौक पहुंची। पदयात्रा में शामिल कार्यकर्ता एनआरसी, सीएए तथा एनपीआर के खिलाफ केंद्र सरकार के विरोध में नारा लगाते हुए देसुआ हाई स्कूल के समीप सभा की। इसके बाद बलभद्रपुर, बाबा चौक आदि से गुजरते हुए योगी चौक पर पहुंचकर पुन: सभा का आयोजन किया। जिसे पार्टी के राज्य सचिव मंडल सदस्य अजय कुमार ने संबोधित करते हुए कहा कि आज देश मंदी की चपेट में है। रोजगार कम हो रहे हैं। कारखाना बंद हो रहे हैं। कारखाना बंदी के कारण कर्मियों की छंटनी जारी है। किसान आत्महत्या कर रहे हैं। पढ़ाई महंगी हो गई। जबकि छात्र-नौजवान, किसान-मजदूर आंदोलन करते हैं तब केंद्र की मोदी सरकार लाठी और गोली चलवा कर आंदोलन को दबाने का प्रयास कर रही है। सभा को जिला सचिव मंडल सदस्य वरीय अधिवक्ता मनोज कुमार गुप्ता, सत्य नारायण सिंह, खेमयू जिला मंत्री ललन कुमार, जिला अध्यक्ष रामसागर पासवान, संयुक्त मंत्री दिनेश पासवान, भोला महतो, पिकू गोस्वामी, प्रमोद कुमार, कुंवर सहनी, रामबाबू राय, रजनीश, विनोद मिश्र, रामलगन राय, बबलू कुमार, उमेश मल्लिक आदि नेताओं ने संबोधित किया।

chat bot
आपका साथी