कोरोना वारियर्स को अस्पताल उपाधीक्षक ने किया सम्मानित

अनुमंडलीय अस्पताल रोसड़ा में कार्यरत चिकित्सक एवं कर्मियों को उपाधीक्षक ने सम्मानित कर हौसला अफजाई की। उन्होंने सभी को रीयल कोरोना वारियर्स करार देते हुए कहा कि कोरोना संकट के प्रारंभ होने से आज तक लगातार सभी चिकित्सक और कर्मियों द्वारा अपने स्तर से योद्धा की भूमिका निभाई जा रही है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 21 May 2020 12:25 AM (IST) Updated:Thu, 21 May 2020 06:09 AM (IST)
कोरोना वारियर्स को अस्पताल उपाधीक्षक ने किया सम्मानित
कोरोना वारियर्स को अस्पताल उपाधीक्षक ने किया सम्मानित

समस्तीपुर । अनुमंडलीय अस्पताल रोसड़ा में कार्यरत चिकित्सक एवं कर्मियों को उपाधीक्षक ने सम्मानित कर हौसला अफजाई की। उन्होंने सभी को रीयल कोरोना वारियर्स करार देते हुए कहा कि कोरोना संकट के प्रारंभ होने से आज तक लगातार सभी चिकित्सक और कर्मियों द्वारा अपने स्तर से योद्धा की भूमिका निभाई जा रही है। कई बार कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आने के बावजूद इन योद्धाओं की गति में कोई कमी नहीं आई। यही कारण है कि लगातार अनुमंडल अस्पताल में सभी व्यवस्थाएं समान्य रूप से चल रही है। ओपीडी हो या आइसोलेशन केंद्र सभी में प्रतिनियुक्त चिकित्सक व कर्मियों द्वारा अहर्निशं सेवामहे को साकार करना निरंतर जारी है। उपाधीक्षक ने सभी चिकित्सक एवं कर्मियों को मास्क व गमछा भेंट कर सम्मानित किया। जिसमें स्वास्थ्य प्रबंधक चंदन कुमार एवं अन्य स्वास्थ्य कर्मियों के साथ साथ पारा मेडिकल स्टॉफ तथा सफाई कर्मी व एंबुलेंस चालक भी शामिल थे। सभी को पूर्व की भांति ही सेवा के एक नए संकल्प के साथ अपना कार्य निभाते रहने का आग्रह भी किया।

chat bot
आपका साथी