रसोईया ने डीपीओ कार्यालय पर किया आक्रोशपूर्ण प्रदर्शन

बिहार राज्य मिड डे मील वर्कर्स यूनियन जिला कमेटी के बैनर तले रसोइया का अनिश्चितकालीन हड़ताल बुधवार को भी जारी रहा।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 16 Jan 2019 11:38 PM (IST) Updated:Thu, 17 Jan 2019 12:01 AM (IST)
रसोईया ने डीपीओ कार्यालय पर किया आक्रोशपूर्ण प्रदर्शन
रसोईया ने डीपीओ कार्यालय पर किया आक्रोशपूर्ण प्रदर्शन

समस्तीपुर । बिहार राज्य मिड डे मील वर्कर्स यूनियन जिला कमेटी के बैनर तले रसोइया का अनिश्चितकालीन हड़ताल बुधवार को भी जारी रहा। जिले के सभी सरकारी विद्यालयों में मध्याह्न भोजन बंद रहने का दावा किया जा रहा है। महासंघ स्थल से एकत्रित होकर रसोइयों ने जुलूस निकाला। जुलूस विभिन्न सड़क मार्गों से होते हुए जिला कार्यक्रम पदाधिकारी कार्यालय, जिला मध्याह्न भोजन योजना कार्यालय का घेराव करते हुए जमकर हंगामा किया। आक्रोशितों ने विभागीय अधिकारी के विरोध में जमकर नारेबाजी शुरू कर दी। इस दौरान सभा भी हुई। अध्यक्षीय संबोधन में राम प्रकाश यादव ने सरकार के रसोइया विरोधी नीतियों की जमकर ¨नदा की। रसोइया को 18 हजार रुपये मानदेय देने, मृत रसोइया के आश्रितों को शीघ्र चार लाख रुपये अनुग्रह अनुदान राशि का भुगतान करने की मांग की गई। मौके पर राजेश्वर कुमार ¨सह, लाल बहादुर पासवान, जलेश्वरी देवी, बेबी देवी, शीला देवी, सविता देवी, निर्मला देवी, सत्य नारायण ¨सह आदि उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी