पुलिस-पब्लिक रिलेशन पर बच्चों ने रखे विचार

होली मिशन हाई स्कूल में पुलिस अधीक्षक हरप्रीत कौर के नेतृत्व में पुलिस-पब्लिक संबंध पर परिचर्चा हुई।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 23 Feb 2019 11:26 PM (IST) Updated:Sun, 24 Feb 2019 12:09 AM (IST)
पुलिस-पब्लिक रिलेशन पर बच्चों ने रखे विचार
पुलिस-पब्लिक रिलेशन पर बच्चों ने रखे विचार

समस्तीपुर । होली मिशन हाई स्कूल में पुलिस अधीक्षक हरप्रीत कौर के नेतृत्व में पुलिस-पब्लिक संबंध पर परिचर्चा हुई। मौके पर पहुंचे असगर ईमाम, सैयद मजहरूल इस्लाम, मलय नीरव, साइबर टेक्नीशियन बेंगलूर, रौशन कुमार, विक्रम आचार्य, मुफस्सिल थानाध्यक्ष को विद्यालय के प्रबंध निदेशक धर्माश रंजन उर्फ अंकुर ने स्वागत किया। कार्यक्रम की शुरूआत विद्यालय की चतुर्थ, सप्तम, अष्टम एवं नवम की छा़त्राओं द्वारा बाल-विवाह व दहेज प्रथा पर आधारित एकांकी की प्रस्तुति से हुई। इसमें रतन प्रिया, रूपांजलि , ऋचा, भवानी ठाकुर, सलौनी शुक्ला, कुमारी सुधांशी मंजू प्रकाश, शिखा शिवानी, राजनन्दनी, दीपाली एव लक्की ने अपने दमदार अभिनय से अतिथियों का मन मोह लिया। तत्पश्चात पुलिस के पक्ष मे नेहा झा, अमृता त्रियाग, ऋषिकेश ¨सह, अमित कुमार, रौशन कुमार, क्षितिज श्रीवास्तव ने अपने-अपने विचारों को रखा। जिसके जबाव में पुलिस के कार्य से असंतुष्ट मुन प्रिया, अंजु कुमारी, आदर्श राउत, जय कुमार, उत्पल राज अंबष्ठा, आदित्य राज, हर्षित राज ने बारी-बारी से अपने विचारों को रखकर पुलिस अधिकारियों के समक्ष अपनी विलक्षण प्रतिभा एवं अपनी सजगता का प्रदर्शन कर सबों को अचंभित कर दिया।

chat bot
आपका साथी