नियमित अभ्यास से ही गणित परीक्षा में मिलेंगे अच्छे अंक

गणित में नियमित अभ्यास आपकी तैयारी को और बेहतर कर बना सकता है। नियमित अभ्यास ही गणित में सफलता की कुंजी है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 17 Feb 2019 10:51 PM (IST) Updated:Sun, 17 Feb 2019 10:51 PM (IST)
नियमित अभ्यास से ही गणित परीक्षा में मिलेंगे अच्छे अंक
नियमित अभ्यास से ही गणित परीक्षा में मिलेंगे अच्छे अंक

समस्तीपुर। गणित में नियमित अभ्यास आपकी तैयारी को और बेहतर कर बना सकता है। नियमित अभ्यास ही गणित में सफलता की कुंजी है। उक्त बातें गणित शिक्षक जीएन झा ने कही। दैनिक जागरण के करियरशाला के माध्यम से उन्होंने सीबीएसई प्लस टू के परीक्षार्थी को सफलता के लिए कई टिप्स दिए। उन्होंने बताया कि सर्वप्रथम एनसीईआरटी की पुस्तक से हर एक अध्याय के कॉन्सेप्ट को समझकर एक-एक प्रश्न को हल करना चाहिए। कठिनाई आने पर शिक्षक से संपर्क करें। गणित की सहायक पुस्तकें जैसे आरएस अग्रवाल, आरडी शर्मा की पुस्तकों से प्रतिदिन 3-4 घंटें अभ्यास करना चाहिए। क्षेत्रमिति, बीजगणित, रेखागणित, सांख्यिकी आदि में प्रयोग आने वाले फार्मूला को याद रखना जरूरी है। कैलकुलेशन के लिए कैलकुलेटर का उपयोग नहीं करना चाहिए। परीक्षा से कम से कम एक महीना पूर्व सैंपल पेपर से निश्चित रूप से अभ्यास करना चाहिए। रचना संबंधित प्रश्नों को हल करने में स्टेप लिखना नहीं भूलना चाहिए। उन्होंने कहा कि सर्वप्रथम प्रश्नों को दो से तीन बार सावधानीपूर्वक पढ़ना चाहिए। कठिन स्तरीय प्रश्नों को चिन्हित कर दूसरी बार में उसे हल करने की कोशिश करनी चाहिए। प्रश्न को स्टेप बाई स्टेप हल करना चाहिए ताकि इसमें पूरे अंक मिल सके। यदि कुछ भी गलत हो गया हो तो ओवर राइ¨टग या उसके उपर लिखने की बजाए उसे काटकर दूसरे स्थान पर दोबारा लिखें। रेखागणित की ड्राइंग चित्र सफाई से बनाते हुए सटीकता पर ध्यान देना चाहिए। सभी ¨बदुओं को ए, बी, सी एवं डी आदि नाम देना चाहिए। सभी प्रश्नों को हल करने के बाद कम से कम दस मिनट तक पूरी कॉपी को चेक करना चाहिए। स्वयं पर विश्वास रखते हुए धैर्यपूर्वक अभ्यास करना चाहिए। निश्चित अच्छे अंकों के साथ सफलता मिलेगी।

chat bot
आपका साथी