बीमारी से बचने के लिए जागरूकता जरूरी : डॉ. विजय

समस्तीपुर। विश्व डेंगू दिवस के अवसर पर गुरुवार को जागरूकता रैली निकाली गई। रैली को जिला मलेरिया पदाधिकारी डॉ.विजय कुमार ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 16 May 2019 11:28 PM (IST) Updated:Thu, 16 May 2019 11:28 PM (IST)
बीमारी से बचने के लिए जागरूकता जरूरी : डॉ. विजय
बीमारी से बचने के लिए जागरूकता जरूरी : डॉ. विजय

समस्तीपुर। विश्व डेंगू दिवस के अवसर पर गुरुवार को जागरूकता रैली निकाली गई। रैली को जिला मलेरिया पदाधिकारी डॉ.विजय कुमार ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली में एएनएम स्कूल की छात्राएं शामिल हुईं। रैली सिविल सर्जन कार्यालय परिसर से निकलकर सदर अस्पताल समेत अन्य स्थानों पर लोगों को जागरूक किया। इसमें एकजुट होकर डेंगू को भगाने के लिए तैयार हैं हम, जन-जन में स्वच्छता का संदेश फैलाएं आदि को लेकर लोगों को जागरूक किया गया। इससे पूर्व एक सभा आयोजित हुई। सभा को संबोधित करते हुए जिला मलेरिया पदाधिकारी ने बताया कि बीमारी से बचने के लिए जागरुकता जरूरी है। डेंगू एडिज मच्छर से होता है जबकि मलेरिया एनाफ्लीज मच्छर से फैलता है। जब डेंगू मच्छर काटता है तो संबंधित व्यक्ति संक्रमित हो जाता है। उन्होंने कहा कि डेंगू से बचाव के लिए घरों के छतों, बर्तनों, कूलर आदि में पानी जमा न होने दें। अगर पानी जमा होता है तो इसमें मच्छर अंडे देता है। जो कि एक सप्ताह में लारवा बन जाता है और एक महीने में वो मच्छड़ बन जाता है। ऐसे में जितनी बार मच्छड़ अंडे देगा उतने ही मच्छड़ पनपेंगे। ऐसे में मच्छड़ों को खत्म करने के लिए अपने आसपास पानी जमा न होने दें। इसी प्रकार चिकनगुनिया भी मच्छड़ों के काटने से होता है। मौके पर कार्यालय प्रधान पुरुषोत्तम कुमार, संतोष कुमार, डाटा ऑपरेटर अजय कुमार आदि उपस्थित रहे।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी