स्वच्छ मैप एप से यात्री कर सकेंगे स्टेशन पर गंदगी की शिकायत

समस्तीपुर । जंक्शन पर सफाई व्यवस्था को दुरुस्त रखने को लेकर रेलवे ने नई पहल की है। प्रधानमंत्री के स

By JagranEdited By: Publish:Thu, 21 Jun 2018 11:37 PM (IST) Updated:Thu, 21 Jun 2018 11:37 PM (IST)
स्वच्छ मैप एप से यात्री कर सकेंगे स्टेशन पर गंदगी की शिकायत
स्वच्छ मैप एप से यात्री कर सकेंगे स्टेशन पर गंदगी की शिकायत

समस्तीपुर । जंक्शन पर सफाई व्यवस्था को दुरुस्त रखने को लेकर रेलवे ने नई पहल की है। प्रधानमंत्री के स्वच्छ भारत मिशन अभियान को बढ़ावा देने के उद्देश्य रेलवे यात्रियों को जागरूक कर रहा है। स्टेशन पर गंदगी रहने की शिकायत रेल यात्री मोबाइल एप के माध्यम से कर सकेंगे। वैसे तो मुस्कान के साथ सफर के दौरान यात्रियों को स्वच्छ व सुरक्षित माहौल उपलब्ध कराने के लिए रेल मंत्रालय कई योजनाओं पर काम कर रही है। इसके बावजूद रेल परिसर व ट्रेनों में अक्सर गंदगी की शिकायत यात्रियों को रहती है। इससे निपटने के लिए रेलमंत्री पीयूष गोयल ने सभी रेल मुख्यालयों को एक ऐसा एप डेवलप करने का निर्देश जारी किया था जिसके माध्यम से रेल यात्री सीधे रेल परिसर की गंदगी को संबंधित रेल मुख्यालय या मंडल कार्यालय से साझा कर सकें। वर्तमान में इस तरह की व्यवस्था सिर्फ रेलगाड़ियों के लिए ही उपलब्ध है। इस स्वच्छ मैप की सुविधा प्रथम चरण में आठ स्टेशनों पर ट्रायल के रूप में शुरू की जा रही है। इसमें पूर्व मध्य रेल के समस्तीपुर समेत मुजफ्फरपुर, बरौनी, हाजीपुर, पटना, गया, धनबाद एवं मुगलसराय स्टेशन पर ट्रायल के रूप में शुरू किया जाएगा। इस एप के सफल ट्रायल होने के बाद इसे जोन के सभी मुख्य 35 स्टेशनों पर लागू किया जाएगा। इसको लेकर रेल मंत्री के निर्देश के बाद पूर्व मध्य रेल ने इंटेल कंपनी की सहायता से स्वच्छ मैप एप को लांच किया है। इस एप के माध्यम से कोई भी व्यक्ति स्टेशन परिसर की गंदगी तुरंत संबंधित पर्यवेक्षक एवं पदाधिकारी को भेज सकेगा। सफाई होने के बाद की तस्वीर भी शिकायतकर्ता को प्राप्त होगी। इस संबंध में मंडल रेल प्रबंधक रविन्द्र कुमार जैन स्वच्छ एप को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जाएगा। इस एप का कैमरा स्टेशन पर ही एक्टिव होगा व इसकी मॉनीट¨रग सुपरवाइजर से लेकर मंडल एवं मुख्यालय तक की जाएगी। यात्री एप के माध्यम से गंदगी की शिकायत दर्ज कराएंगे।

chat bot
आपका साथी