दारोगा प्रारंभिक परीक्षा में शिवाजीनगर के 27 अभ्यर्थी रहे सफल

बिहार दारोगा प्रारंभिक परीक्षा में सफलता पाकर शिवाजीनगर के छात्रों ने ऐतिहासिक उपलब्धियां अर्जित की है। आने वाले दिनों में यह परिणाम ग्रामीण पृष्ठभूमि वाले छात्रों के लिए प्रेरणादायी साबित होगा।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 29 Jan 2020 01:00 AM (IST) Updated:Wed, 29 Jan 2020 06:07 AM (IST)
दारोगा प्रारंभिक परीक्षा में शिवाजीनगर के 27 अभ्यर्थी रहे सफल
दारोगा प्रारंभिक परीक्षा में शिवाजीनगर के 27 अभ्यर्थी रहे सफल

समस्तीपुर । बिहार दारोगा प्रारंभिक परीक्षा में सफलता पाकर शिवाजीनगर के छात्रों ने ऐतिहासिक उपलब्धियां अर्जित की है। आने वाले दिनों में यह परिणाम ग्रामीण पृष्ठभूमि वाले छात्रों के लिए प्रेरणादायी साबित होगा। इस गौरवपूर्ण उपलब्धि के लिए शिवाजीनगर जीडी के मार्गदर्शक ललित कुमार सिंह (भूमि सुधार उप समाहर्ता, मधेपुरा), पूर्व बीआरपी बालमुकुंद सिंह, प्रधानाध्यापक राज नारायण सिंह, प्रखंड विकास पदाधिकारी सतीश कुमार, ओपी प्रभारी कृष्णकांत मंडल, अंचलाधिकारी रामदत्त पासवान एवं संजय कुमार एवं मुर्शीद अली ने छात्रों को बधाई दी है। सफलता प्राप्त करने वाले छात्रों में अमरजीत दास (ठनका), मोहन सहनी (बाघोपुर), रामबाबू साहनी (बाघोपुर), गोपाल कुमार (बाघोपुर), विनोद मंडल (पुरंदाही प्रमोद कुमार (पुरंदाही, विजय कुमार (बहादुरपुर) रोहित कुमार (बहादुरपुर), शिवनाथ कुमार (बहादुरपुर) मुरारी सिंह (बहादुरपुर), राहुल कुमार (बंडिहा), रामदेव सिंह (बंडिहा), मो. मन्नान (परशुराम), बबलू कुमार दास (परशुराम), राजेश कुमार (परशुराम, सज्जाद अली (रामभद्रपुर),मो. राजू (रामभद्रपुर), मुरारी प्रसाद सिंह (रमौल) तरुण साह (रमौल), कमलेश कुमार (काजीडुमरा),चंदन साफी (भतही), जयप्रकाश सिंह (कटघारा), संतोष कुमार सिंह (सिसई), लालबाबू सिंह ( गौरा), बैजनाथ कुमार (बहादुरपुर), नवल किशोर दास (महदेवा),मिथिलेश राम (परशुराम) समेत कुल 27 छात्रों ने परचम लहराया है।

chat bot
आपका साथी