मोबाइल टावर लगाने का झांसा देकर 1.90 लाख की ठगी

रोसड़ा थाना के मब्बी निवासी एक युवक को वोडाफोन मोबाइल टावर लगाने का झांसा देकर एक लाख नब्बे हजार रुपया ठगने का मामला प्रकाश में आया है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 30 Oct 2018 08:44 PM (IST) Updated:Tue, 30 Oct 2018 08:44 PM (IST)
मोबाइल टावर लगाने का झांसा देकर 1.90 लाख की ठगी
मोबाइल टावर लगाने का झांसा देकर 1.90 लाख की ठगी

समस्तीपुर । रोसड़ा थाना के मब्बी निवासी एक युवक को वोडाफोन मोबाइल टावर लगाने का झांसा देकर एक लाख नब्बे हजार रुपया ठगने का मामला प्रकाश में आया है। ठगी का शिकार हुआ युवक गांव के सीताराम साह का पुत्र अमरदीप कुमार द्वारा इस संबंध में रोसड़ा थाना में प्राथमिकी दर्ज कराकर संदीप ¨सह एवं अनिल कुमार ¨सह नामक व्यक्ति को आरोपित किया गया है। तीन वर्ष पूर्व 2015 के सितम्बर माह से घटना की शुरूआत होने बात कही गई है। इसमें बताया गया है कि मोबाइल संख्या-7876211075 से संदीप ¨सह नामक व्यक्ति द्वारा फोन कर टावर लगाने की जानकारी दी गई। उसके कथनानुसार अरमदीप द्वारा टावर स्थापित करने तथा स्टाफ की बहाली को लेकर जमीन का सभी कागजात एवं प्रमाण-पत्र कुरियर से भेजकर उसके द्वारा बताए हुए एसबीआई के खाता में 1300 रूपया आवेदन शुल्क जमा कराया। तत्पश्चात कुरियर के माध्यम से ही टावर से संबंधित कई कागजात एवं एग्रीमेंट बांड भेजने के बाद संदीप कुमार द्वारा ही कई किस्तों में रूपया मांगने और अमरदीप द्वारा भेजने का सिलसिला प्रारंभ हो गया। पंजाब नेशनल बैंक में संदीप कुमार के खाता संख्या का जिक्र करते हुए आठ किस्तों में मोटी रकम भेजने की जानकारी दी है। वहीं कम्पनी का उपनिदेशक बताते हुए अनिल ¨सह नामक व्यक्ति द्वारा भी राशि की मांग किए जाने पर उक्त खाता में भी दो बार रकम देने की बात कही गई है। सितम्बर से दिसम्बर माह के बीच कुल एक लाख नब्बे हजार रुपया खाता में जमा कराने और उसके बाद मोबाइल पर बातचीत बंद करने का आरोप लगाते हुए युवक ने साजिश के तहत ठगने का आरोप लगाया है। साथ ही दोनों के विरूद्ध आवश्यक कार्रवाई की मांग की है।

chat bot
आपका साथी