शिविर में लोगों ने ली योग की जानकारी

समस्तीपुर। 5 दिवसीय योग प्रशिक्षण शिविर का समापन एएनडी कॉलेज के प्रांगण में रविवार को कर दिया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 25 Jun 2017 11:05 PM (IST) Updated:Mon, 26 Jun 2017 01:52 AM (IST)
शिविर में लोगों ने ली योग की जानकारी
शिविर में लोगों ने ली योग की जानकारी

समस्तीपुर। 5 दिवसीय योग प्रशिक्षण शिविर का समापन एएनडी कॉलेज के प्रांगण में रविवार को कर दिया गया। यह शिविर आनिरा संस्था के द्वारा आयोजित किया गया था। समापन समारोह में योग प्रशिक्षिका संगीता कुमारी एवं राजू ¨सह भी मौजूद थे। इसके अतिरिक्त इस शिविर में लनामिवि के पूर्व कुलानुशासक डॉ. दयानिधि प्रसाद, सेवानिवृत एचएम राधेश्याम चौधरी, इं. अवधेश कुमार ¨सह, संजीव कुमार, रामबदन शर्मा, केशवनारायण गुप्ता रामउदेश्य राय, बजरंग शर्मा, नीला देवी, रेखा देवी, प्रभात चौधरी आदि मौजूद हुए तथा स्वास्थ्य समाज के योग के महत्व पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम का संयोजन आनिरा के संचालक अखिलेश कुमार चुनचुन ने किया। आयोजित इस 5 दिवसीय शिविर में लोगों ने विभिन्न रोगों का योग से उपचार करने की जानकार हासिल की। कार्यक्रम में योग पर आधारित प्रतियोगिता भी आयोजित करायी गई।

खानपुर, संस : प्रखंड परिसर में बीडीओ गौरी कुमारी के द्वारा 30 दिवसीय योग प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण शिविर में बीडीओ गौरी कुमार, उप प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार, प्रभारी थानाध्यक्ष अजीत कुमार, प्रधान सहायक अशोक कुमार ¨सह, नाजीर आशुतोष कुमार, पैक्स अध्यक्ष चन्द्र भूषण लाल गुप्ता, प्रकाश कुमार गुड्डु, राकेश कुमार, जयकान्त पासवान, संतोष पासवान, समाज सेवी सुरेन्द्र कुमार ¨सह, डॉ अवध किशोर, गन्नू कुमार, पवन कुमार राय, सरपंच राम चन्द्र महतो सहित दर्जनों लोगों ने प्रशिक्षण शिविर में भाग लिया।

chat bot
आपका साथी