सवारी गाड़ी में एसीपी करते चार गिरफ्तार

समस्तीपुर। सहरसा से समस्तीपुर जाने वाली ट्रेन संख्या 55555 सवारी गाड़ी में गुरुवार को एसीपी कर ट्रेन

By JagranEdited By: Publish:Thu, 15 Jun 2017 11:19 PM (IST) Updated:Fri, 16 Jun 2017 01:17 AM (IST)
सवारी गाड़ी में एसीपी करते चार गिरफ्तार
सवारी गाड़ी में एसीपी करते चार गिरफ्तार

समस्तीपुर। सहरसा से समस्तीपुर जाने वाली ट्रेन संख्या 55555 सवारी गाड़ी में गुरुवार को एसीपी कर ट्रेन को रोकने के आरोप में आरपीएफ टास्क टीम ने चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया। रेल अधिनियम की धारा 141 रेलवे एक्ट के तहत कार्रवाई के लिए आरपीएफ पोस्ट को सौंप दिया गया। मंडल सुरक्षा आयुक्त विजय प्रकाश पंडित द्वारा टास्क टीम का गठन किया गया था। टीम द्वारा गुरुवार को समस्तीपुर-हसनपुर रेलखंड में अवैध वेंड¨रग के खिलाफ अभियान चलाया गया। नेतृत्व टास्क टीम के प्रभारी सब इंस्पेक्टर रंजीत कुमार ने किया। इस क्रम में अवैध वेंड¨रग के आरोप में एक को गिरफ्तार किया गया। हसनपुर से लौटने के क्रम में समस्तीपुर जंक्शन पहुंचने के पूर्व एक बोगी में कुछ युवकों द्वारा एसीपी कर ट्रेन को रोक दी गई। टीम ने एसीपी के आरोप में तत्काल चार युवक को हिरासत में ले लिया। इसमें बेगूसराय जिला के बखड़ी निवासी मो. एहसान, सौरव कुमार, ¨प्रस कुमार, बिथान निवासी संतोष कुमार शामिल रहे। टास्क टीम ने फर्द बरामदगी सह जामातलाशी बनाने के लिए आरोपियों को आरपीएफ पोस्ट को सौंप दिया। इसके उपरांत आरपीएफ पोस्ट में कांड दर्ज कर कार्रवाई के लिए रेलवे न्यायालय में भेज दिया गया। टीम में कांस्टेबल संजय कुमार, राजेश कुमार आदि शामिल रहे।

chat bot
आपका साथी