प्लेटफॉर्म संख्या छह से ट्रेनों का परिचालन शुरू

समस्तीपुर। जंक्शन के प्लेटफॉर्म संख्या छह पर वासेबुल एप्रॉन निर्माण होने के उपरांत रविवार को ट्रेन

By Edited By: Publish:Sun, 12 Feb 2017 11:19 PM (IST) Updated:Mon, 13 Feb 2017 01:27 AM (IST)
प्लेटफॉर्म संख्या छह से ट्रेनों का परिचालन शुरू
प्लेटफॉर्म संख्या छह से ट्रेनों का परिचालन शुरू

समस्तीपुर। जंक्शन के प्लेटफॉर्म संख्या छह पर वासेबुल एप्रॉन निर्माण होने के उपरांत रविवार को ट्रेनों का परिचालन शुरू कर दिया गया। उक्त प्लेटफॉर्म पर सोमवार से ट्रेनों का परिचालन किया जाएगा।

पूर्व मध्य रेलवे समस्तीपुर मंडल के डीईएन थ्री संजय कुमार ने नारियल फोड़ कर शुभारंभ किया। कार्य संपन्न होने के उपरांत सबसे पहले एक इंजन व कोच को चलाया गया है। विदित हो कि जंक्शन के प्लेटफॉर्म संख्या 7 पर वुडेन स्लीपर रहने की वजह से वैशाली सुपरफास्ट बेपटरी हो गयी थी। इसके बाद से रेलवे प्रशासन ने जंक्शन के विभिन्न प्लेटफॉर्म पर परिचालन बाधित कर वासेबुल एप्रॉन का निर्माण कार्य कराया गया। हालांकि, प्लेटफॉर्म संख्या छह पर काफी कम जगह पर वासेबुल एप्रॉन का निर्माण किया गया है। इससे रेलवे ट्रैक की स्वच्छता पर बड़ा सवाल उठ रहा है। सूत्रों का बताना है कि रेलवे प्रशासन की दूरदर्शिता है कि आने वाले समय में एक ट्रेन में 24 से 26 कोच चलाने की व्यवस्था की जा रही है। लेकिन, एप्रॉन का निर्माण लगभग 15 कोच के ठहरने का ही बनाया गया है। जबकि प्लेटफॉर्म संख्या छह में पूर्व एवं पश्चिम दिशा में पानी देने की व्यवस्था जितनी दूरी में की गई है उतनी दूरी तक एप्रॉन निर्माण नहीं कराया गया है। एप्रॉन से बचे हुए कोच के यात्री द्वारा शौचालय का उपयोग करने पर प्लेटफॉर्म ट्रैक गंदा होगा। जिसकी सफाई करने में कर्मचारियों को काफी परेशानी होगी। मौके पर एसएस देवाशीष सिन्हा, पीडब्लूआई अर्जुन ¨सह, पीडब्लूआई एसके यादव आदि उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी