विद्यालय के निरीक्षण में मिली अनियमितताएं

समस्तीपुर। खानपुर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी अनिल कुमार ठाकुर ने सोमवार को प्रखंड अन्तर्गत नवसृजित प्रा

By Edited By: Publish:Tue, 09 Feb 2016 12:03 AM (IST) Updated:Tue, 09 Feb 2016 12:03 AM (IST)
विद्यालय के निरीक्षण में मिली अनियमितताएं

समस्तीपुर। खानपुर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी अनिल कुमार ठाकुर ने सोमवार को प्रखंड अन्तर्गत नवसृजित प्राथमिक विद्यालय कुशवाहा टोल गुदारघाट का निरीक्षण 11.30 बजे किया। जिसमें व्यापक अनियमिता पाई गई। बीईओ ने बताया कि एचएम चंद्रकांत राय द्वारा चावल के अभाव में मध्याह्न भोजन बंद होन की जानकारी दी गई। भण्डार पंजी में चावल बैलेन्स निल दिखाया गया। जबकि भंडारगृह का निरीक्षण किया गया तो पर्याप्त चावल पाया गया। एक शिक्षक के दो दिन के अवकाश पर जाने की बात एचएम द्वारा बताई गई। जांच के क्रम में बिना स्वीकृत आवेदन पाया गया। वहीं बीसी कोटि के छात्रों का वर्ष 1014/15 की छात्रवृति राशि आवंटन हो जाने के बाद वितरण नहीं किए जाने पर बीईओ ने एचएम को अविलंब वितरण करने का निर्देश देते हुए विद्यालय की व्यवस्था में सुधार लाने की हिदायत दी।

chat bot
आपका साथी