बेसहारा व वृद्धजनों पर विशेष ध्यान दें : डीएम

समस्तीपुर। जिला पदाधिकारी प्रणव कुमार की अध्यक्षता में माता-पिता एवं वरिष्ठ नागरिकों के भरण-पोषण तथ

By Edited By: Publish:Tue, 01 Dec 2015 11:31 PM (IST) Updated:Tue, 01 Dec 2015 11:31 PM (IST)
बेसहारा व वृद्धजनों पर विशेष ध्यान दें : डीएम

समस्तीपुर। जिला पदाधिकारी प्रणव कुमार की अध्यक्षता में माता-पिता एवं वरिष्ठ नागरिकों के भरण-पोषण तथा कल्याण अधिनियम 2007 के कार्यान्वयन हेतु जिला स्तरीय कमेटी की बैठक हुई। जिला पदाधिकारी ने कहा कि वरिष्ठ नागरिक का समाज में सम्मान एवं सुरक्षा सर्वोपरि है। सहायक निदेशक, सामाजिक सुरक्षा द्वारा बैठक में बताया गया कि मुजफ्फरपुर में वृद्वाश्रम है। जरूरत होने पर वैसे व्यक्तियों को मुजफ्फरपुर भेजा जाएगा। जिला पदाधिकारी ने कहा कि समाज में उपेक्षित एवं बेसहारा वृद्वजनों पर आईसीडीएस को विशेष ध्यान देना है। इसके लिए हरेक पोषक क्षेत्र में सेविका सहायिका ऐसे व्यक्तियों का नाम, पता सीडीओ के माध्यम से संबंधित अनुमण्डल पदाधिकारी को देना सुनिश्चित करें। सहायक निदेशक को निर्देश दिया कि इस तरह की बैठक में जिला प्रोग्राम पदाधिकारी (आईसीडीएस) को अवश्य शामिल करें। जिला पदाधिकारी ने कहा कि समाज के किसी उपेक्षित एवं बेसहारा वृद्वजनों को प्रशासनिक मदद की जरूरत हो तो वैसे व्यक्ति संबंधित अनुमण्डल पदाधिकारी के पास अपील कर सकते हैं। सहायक निदेशक को इस संबंध में जनजागरुकता पैदा करने के तहत सभी प्रखण्ड एवं अनुमण्डल में फ्लैक्स लगाने का निर्देश दिया। वही पेंशनर समाज की ओर से कार्यालय सह आवास की मांग की गई। जिला पदाधिकारी ने यथोचित कार्रवाई का भरोसा दिलाया। बैठक में अनुमण्डल पदाधिकारी सदर कुमार देवेन्द्र प्रौज्जवल, एसडीओ दल¨सहसराय मनोज कुमार सहित कई पदाधिकारी मौजूद थे

chat bot
आपका साथी