प्रशासनिक वार्ता के बाद पांचवें दिन टूटा अनशन

समस्तीपुर । उजियारपुर प्रखण्ड के हरपुर पंचायत भवन परिसर में पिछले पांच दिनों से माले कार्यकर्ताओं द्

By Edited By: Publish:Sat, 05 Sep 2015 12:02 AM (IST) Updated:Sat, 05 Sep 2015 12:02 AM (IST)
प्रशासनिक वार्ता के बाद पांचवें दिन टूटा अनशन

समस्तीपुर । उजियारपुर प्रखण्ड के हरपुर पंचायत भवन परिसर में पिछले पांच दिनों से माले कार्यकर्ताओं द्वारा जारी अनशन शुक्रवार को पांचवें दिन समाप्त हो गया। एसडीओ मनोज कुमार, डीएसपी अनवर जावेद तथा सीओ संतोष कुमार के साथ माले नेताओं की हुई वार्ता के बाद इसे समाप्त करने की घोषणा की गई। इस वार्ता के साथ ही माले कार्यकर्ताओं ने अपना रेल का चक्का जाम करने का फैसला रद्द कर दिया। शुक्रवार को एक ही साथ उक्त तीनों पदाधिकारी अनशनस्थल पर पहुंचकर माले अंचल सचिव फूलबाबू ¨सह समेत अन्य वरीय नेताओं से वार्ता की। इस दौरान उनके 17 सूत्री मांगों पर विन्दुवार चर्चा की गई। डीएसपी ने उजियारपुर थाना काण्ड संख्या 132/15 तथा अंगारघाट थाना काण्ड संख्या 52/15 की निष्पक्ष जांच कर उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया। जबकि एसडीओ ने कहा कि हरपुर रेवाड़ी, लोहागीर तथा चैता दक्षिणी पंचायतों के मनरेगा, एकादश, द्वादश, बीआरजीएफ, तेरहवीं तथा राज्य चतुर्थ वित्त आयोग से चलाई गई योजनाओं की उच्चस्तरीय जांच हेतु जिलाधिकारी को पत्र भेजा गया है। साथ ही लोगों की अन्य समस्याओं के निराकरण हेतु प्रखण्ड के तमाम विभागीय पदाधिकारी को कार्रवाई हेतु निर्देश दिया गया है। इसके बाद कार्यकर्ताओं ने अनशन समाप्त करने की घोषणा की। अनशनकारियों को पदाधिकारियों ने जूस पिलाकर अनशन तुड़वाया। मौके पर अंगारघाट थाना अध्यक्ष शंकर प्रसाद साह, खेमस जिला सचिव जीवछ पासवान, इनौस प्रखण्ड अध्यक्ष रामभरोस राय, माकपा अंचल मंत्री महावीर पौदार, फूलेन्द्र प्रसाद ¨सह, अशोक पासवान, अरूण मालाकार, मो अजीम, बालो पाण्डेय, रामबाबू कुमार, राजेन्द्र भारती, रामबाबू ¨सह, मो अनवर, मो यासीन आदि मौजूद थे। अनशनकारियों में रामसगुन ¨सह, राजेन्द्र पासवान, राजेन्द्र महतो तथा रामबालक झा शामिल थे।

chat bot
आपका साथी