जिला शिक्षा पदाधिकारी के विरोध में ¨नदा प्रस्ताव पारित

समस्तीपुर। बिहार पंचायत-नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ की बैठक में जिला शिक्षा पदाधिकारी के खिलाफ ¨नदा प्

By Edited By: Publish:Wed, 17 Jun 2015 10:51 PM (IST) Updated:Wed, 17 Jun 2015 10:51 PM (IST)
जिला शिक्षा पदाधिकारी के विरोध में ¨नदा प्रस्ताव पारित

समस्तीपुर। बिहार पंचायत-नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ की बैठक में जिला शिक्षा पदाधिकारी के खिलाफ ¨नदा प्रस्ताव पारित किया गया। उन पर नियोजित शिक्षकों के वाजिब मांगों की अनदेखी करने तथा संघ के प्रतिनिधियों के साथ अशोभनीय व्यवहार का आरोप लगाया गया। बैठक को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष रामचंद्र राय ने कहा कि आवंटन के बावजूद विभागीय एवं बैंक की लापरवाही के कारण शिक्षकों का वेतन भुगतान नहीं हो रहा है। शिक्षकों के सामने भूखमरी की स्थिति हो गई है। मौसम को देखते हुए डीईओ से स्कूलों को प्रात:कालीन करने का आग्रह किया गया था लेकिन, अनसुनी कर दी गई। बिहार के अन्य जिलों में हड़ताल अवधि के सामंजन से संबंधित पत्र निर्गत कर दिया गया जबकि यहां के डीईओ के द्वारा विभागीय स्तर पर फाइल बनने के बावजूद संबंधित से इस पर सहमति लेने के नाम पर टाल-मटोल किया जा रहा है। रमजान के अवसर पर मुस्लिम शिक्षकों तथा छात्रों के एक घंटा पूर्व विद्यालय छोड़ने से संबंधित पत्र अबतक निर्गत नहीं किया गया है। बैठक में कुमार गौरव, सुमन कुमारी, शंभू कुमार सुमन, हरिमोहन चौधरी, कुमार रजनीश, प्रियव्रत कुमार, सरोज सहनी, अजय कुमार झा, अमरनाथ चौधरी, सुमन गोपाल, जय किशोर राय, युगेश्वर राय, राजकिशोर, अभिमन्यू कुमार ¨सह, राज कुमार, मो. तनवीर आलम, अनिल कुमार ईश्वर, अरुण कुमार, मनोरंजन , अमित कुमार, रामनाथ कुमार, महेश प्रसाद यादव, मो. शब्बीर आलम, अभय कुमार, संजीव कुमार, राजीव कुमार आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी