हड़ताली शिक्षकों ने निकाला बाइक जुलूस

- सरकार विरोधी नारों से गूंज उठा रोसड़ा रोसड़ा, संस : बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के बैनर

By Edited By: Publish:Mon, 04 May 2015 01:02 AM (IST) Updated:Mon, 04 May 2015 01:02 AM (IST)
हड़ताली शिक्षकों ने निकाला बाइक जुलूस

- सरकार विरोधी नारों से गूंज उठा रोसड़ा

रोसड़ा, संस : बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के बैनर तले नियोजित शिक्षकों का अनिश्चितकालीन जारी है। आंदोलन के 25 वें दिन हड़ताली शिक्षकों ने रोसड़ा में बाइक जुलूस निकाला तथा सरकार विरोधी नारे लगाए। स्थानीय बीआरसी से निकला मोटरसाइकिल सवार शिक्षकों का जत्था शहर के लक्ष्मीपुर, ब्लॉक रोड, महावीर चौक, गुदरी बाजार, सिनेमा चौक, थाना रोड, बड़ी दुर्गा स्थान, महादेव मठ एवं डाक बंगला चौक से गुजरते हुए अपनी मांगों के समर्थन में जमकर नारेबाजी की। समान काम के लिए समान वेतन देना होगा, बिहार सरकार की तानाशाही नहीं चलेगी, शिक्षकों का सम्मान आमजनों का सम्मान एवं छात्रों के भविष्य से खिलवाड़ कर रही सरकार आदि नारे लिखे तख्ती हाथ में लिए हुए आंदोलनकारी शिक्षक वेतन मिलने तक आंदोलन जारी रखने का पुन: संकल्प दोहराया। संघ के प्रखंड अध्यक्ष कुमार रजनीश की अगुआई में उक्त जुलूस में कुमार शिवम, अशोक साह, मदन पासवान, एकनाथ पोद्दार, विवेक कुमार, दशरथ पासवान, दिलीप राम, सुधीर ¨सह, अनिल चौधरी, मो. खलील, अमरजीत कुमार, अनिल चौपाल, रेणु कुमारी ज्योति एवं शशिवाला आदि शामिल थे। अध्यक्ष ने बताया कि खानपुर में आहूत सांसद पप्पू यादव के कार्यक्रम में रोसड़ा से सैकड़ों हड़ताली शिक्षक भाग लेंगे। मोरवा, संस.: 25 वें दिन भी बीआरसी मोरवा के प्रांगण में शिक्षकों ने धरना दिया। इसे संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष ने कहा कि हड़तालियों को अप्रैल महिने का वेतन नहीं देने की धमकी से नियोजित शिक्षक डिगने वाले नहीं है। सरकार जब तक चाहे नियोजित शिक्षकों का मानदेय बंद रखे। नियोजित शिक्षक अपनी मांग पर डटे रहेंगे। वरीय उपाध्यक्ष संजीव आर्य अनील ईश्वर, मो. तनवीर आलम, परवेज अख्तर, सुशील कुमार, मो. मुमताज, हजारी साह, सुशील कुमार दास, नासरा खातून, स्मिता कुमारी, प्रेम कुमार, पंकज कुमार पोद्दार, सुनील कुमार राम, संजीत रजक, रामनरेश सहनी, सन्नी कुमार, विनय कुमार आदि ने कहा कि ने कहा की सरकार वेतन वृद्धि की कमेटी बनाकर एक बार फिर छलने का प्रयास कर रही है।

chat bot
आपका साथी