नियोजन मेला में जुटी बेरोजगारों की भीड़

जासं, समस्तीपुर : पंचम जिला स्तरीय नियोजन सह मार्गदर्शन मेला में शुक्रवार को बेरोजगारों की भीड़ उमड़ प

By Edited By: Publish:Sat, 27 Dec 2014 01:04 AM (IST) Updated:Sat, 27 Dec 2014 01:04 AM (IST)
नियोजन मेला में जुटी बेरोजगारों की भीड़

जासं, समस्तीपुर : पंचम जिला स्तरीय नियोजन सह मार्गदर्शन मेला में शुक्रवार को बेरोजगारों की भीड़ उमड़ पड़ी। मोहनपुर स्थित होली मिशन स्कूल कैंपस में आयोजित मेला का उद्घाटन प्रभारी जिलाधिकारी रमेश कुमार शर्मा ने किया। उन्होंने कहा कि उदारीकरण और वैश्वीकरण के कारण प्रत्येक क्षेत्र में क्रांति आई है। आज नियोजन बाजार भी अंतराष्ट्रीय रूप ले चुका है। निजी क्षेत्र में नियोजन के अवसर बढ़े है। यह युवाओं के लिए बहुत अच्छा है। मेले में 21 कंपनियों से भाग लिया। जिसमें एलएनटी कंस्ट्रक्शन अहमदाबाद, औरोडाइम हिमाचल प्रदेश, नव भारत फट्रिलाइजर प्राइवेट लिमिटेड, एम कॉन इंडिया मार्के¨टग प्राइवेट लिमिटेड, कोहिनुर एग्रो सॉल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड आदि कंपनियों ने भाग लिया। मेला में 3494 बरोजगार युवकों ने आवेदन दिए। 2153 युवकों को नियुक्ति पत्र दिया गया। कुछ लड़कों को शनिवार को औद्योगिक केन्द्र पर इंटरव्यू के लिए बुलाया गया है। मौके पर पीओ संजय कुमार, उपनिदेशक नियोजन मनोज कुमार शर्मा, होली मिशन की निदेशिका विभा देवी, जिला नियोजन पदाधिकारी, अश्वजीत परासर, अमित कुमार, विनोद कुमार आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी