शिक्षक की जगह काम कर रहे टोला सेवक

सिंघिया, संस : प्रखंड क्षेत्र के नवसृजित प्राथमिक विद्यालय मामुरपुर निमी के शिक्षक हमेशा अनुपस्थित र

By Edited By: Publish:Thu, 20 Nov 2014 01:02 AM (IST) Updated:Thu, 20 Nov 2014 01:02 AM (IST)
शिक्षक की जगह काम कर रहे टोला सेवक

सिंघिया, संस : प्रखंड क्षेत्र के नवसृजित प्राथमिक विद्यालय मामुरपुर निमी के शिक्षक हमेशा अनुपस्थित रहते हैं। शिक्षक के बदले टोला सेवक ही विद्यालय का संचालन करता है। जबकि इस विद्यालय में प्रधानाध्यापक के अलावा दो अन्य शिक्षक है। ग्रामीणों का कहना है कि शिक्षिका ममता कुमारी कभी-कभी विद्यालय आती हैं। वहीं विजय झा बराबर अनुपस्थित रहते हैं। यदि इनके रवैये में सुधार नहीं होता है तो वे प्रखंड विकास पदाधिकारी से शिकायत दर्ज कराएंगे। वहीं टोला सेवक सत्यनारायण मांझी ने बताया कि 12 बज गए अबतक बच्चों की हाजिरी नहीं बनी है। प्रधानाध्यापक जीवछ राम ने बच्चों की उपस्थिति पंजी नहीं दी है। रसोइया सीता देवी ने बताया कि प्रत्येक दिन 22 किलो चावल, दो किलो दाल, पांच किलो सब्जी बनाकर बच्चों को खिलाती हूं। मामले में विद्यालय प्रधान से संपर्क नहीं हो पाने के कारण उनका पक्ष नहीं जाना जा सका है।

chat bot
आपका साथी