छठ के दिन नहीं चलेंगे भारी वाहन

जासं, समस्तीपुर : सदर एसडीओ सुधीर कुमार ने छठ व मुहर्रम को लेकर शनिवार को विधि व्यवस्था की बैठक की।

By Edited By: Publish:Sun, 26 Oct 2014 01:00 AM (IST) Updated:Sun, 26 Oct 2014 01:00 AM (IST)
छठ के दिन नहीं  चलेंगे भारी वाहन

जासं, समस्तीपुर : सदर एसडीओ सुधीर कुमार ने छठ व मुहर्रम को लेकर शनिवार को विधि व्यवस्था की बैठक की। उन्होंने कहा कि छठ के संध्याकालीन अ‌र्घ्य के दिन अपराह्न एक बजे से संध्या सात बजे तक तथा सुबह के अ‌र्घ्य को लेकर सुबह तीन बजे से नौ बजे तक शहर से होकर तथा दरभंगा समस्तीपुर पथ पर भारी वाहनों का परिचालन बंद रहेगा। महापर्व छठ को लेकर नहाय खाय के दिन से ही ताड़ी की बिक्री पर रोक रहेगी। एसडीओ ने लोगों से शांतिपूर्ण व सौहाद्रपूर्ण वातावरण में छठ व मुहर्रम मानने की अपील की। उन्होंनेपंचायतों में ग्राम स्वच्छता समिति से महापर्व पर साफ-सफाई कराने की अपील की। मुखिया को अपने पंचायत क्षेत्र में पड़ने वाले तालाबों में बस व ट्रक के ट्यूब में हवा भरकर रखने तथा रस्सी की व्यवस्था रखने का अनुरोध किया है ताकि जरूरत पड़ने पर उसका उपयोग किया जा सके। उन्होंने कहा कि छठ घाटों पर आतिशबाजी पर प्रतिबंध लगाया है। लोग घाट से अलग हटकर आतिशबाजी करेंगे। उन्होंने सभी थानाध्यक्षों को मोहर्रम को लेकर शांति समिति की बैठक करने को कहा है।

chat bot
आपका साथी