पिता-पुत्री पर तेजाब फेंका, गंभीर

By Edited By: Publish:Thu, 04 Sep 2014 09:24 AM (IST) Updated:Thu, 04 Sep 2014 09:24 AM (IST)
पिता-पुत्री पर तेजाब फेंका, गंभीर

विभूतिपुर(समस्तीपुर) : विभूतिपुर के चकहबीब पंचायत के चकहौजा गांव में बुधवार को भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प हुई। एक पक्ष की ओर से दूसरे पक्ष के पिता-पुत्री पर तेजाब फेंक दिया गया। तेजाब के हमले में पिता पुत्री गंभीर रूप से जख्मी हुए हैं। दोनों को चिंताजनक स्थिति में पटना ले जाया गया है। हालत काफी गंभीर बनी हुई है। उनके चेहरे व शरीर के अन्य हिस्से तेजाब से जले हैं। विवाद ननकी राय व मेदनी राय के बीच हुआ। मेदनी राय व उनकी पुत्री रंजना कुमारी (17) जख्मी हैं। घटना की सूचना मिलने के साथ पुलिस मौके पर पहुंची। मामले की जांच की जा रही है। हालांकि, इस मामले में किसी के पकड़े जाने की सूचना नहीं है।

जानकारी के अनुसार, चकहौजा निवासी बोढ़न राय को कोई पुत्र नहीं है। उन्होंने अपनी सारी जमीन अपनी दोनों बेटियों के नाम कर दी। इस बीच कतिपय कारणों को लेकर बोढ़न के पड़ोसी ननकी राय ने उन्हें अपने घर में पनाह दी और उन्हें अपने साथ रखने लगा। इस बीच ननकी की नजर उनकी जमीन पर पड़ी और उसने बोढ़न की बहन को बुलाकर उनकी आधी जमीन अपने नाम करा ली। बुधवार को इन्हीं सारी बातों को लेकर बोढ़न के दामाद मेदनी राय व ननकी के बीच विवाद होने लगा। देखते-देखते दोनों पक्ष के लोग आपस में मारपीट करने लगे। इस बीच मेदनी व उनकी पुत्री रंजना पर तेजाब फेंक दिया गया। आनन-फानन में उन्हें इलाज के लिए दलसिंहसराय अनुमंडलीय अस्पताल ले जाया गया। चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को पीएमसीएच के लिए रेफर कर दिया। सूचना पर अवर निरीक्षक अरुण कुमार सिंह मौका-ए-वारदात पर पहुंचकर मामले की जांच कर रहे हैं।

chat bot
आपका साथी