निगरानी समिति की बैठक

By Edited By: Publish:Mon, 01 Sep 2014 10:22 PM (IST) Updated:Mon, 01 Sep 2014 10:22 PM (IST)
निगरानी समिति की बैठक

विभूतिपुर, संस : प्रखंड के विभूतिपुर पूरब पंचायत के सभागार में जनवितरण प्रणाली निगरानी समिति की एक बैठक मुखिया विपिन कुमार सहनी की अध्यक्षता में हुई। मौके पर उपस्थित सदस्यों ने वजन से कम देने व एक रुपया प्रति किलो अधिक लेने का आरोप लगाया। निगरानी समिति के अध्यक्ष सह मुखिया ने विक्रेताओं को कड़ी फटकार लगाते हुए राशन कम नहीं देने, मूल्य अधिक नहीं लेने तथा किरासन तेल भी प्रति कार्डधारी को उचित मूल्य पर ही उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। मुखिया ने बताया कि पंचायत में आवंटन पूर्ण रहते हुए भी दर्जनों उपभोक्ताओं को राशन से वंचित रहना पड़ रहा है। बैठक में पंचायत सचिव जगदीश राय, कैलाश महतो, सुख देव महतो, अरुण महतो, अनिल राय, नरेश कुमार, शिवजी रजक, रीता देवी एवं रंजू देवी सहित पंचायत के सभी जनवितरण प्रणाली विक्रेता मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी