सरकारी व निजी भूमि के बीच मामला गहराया

By Edited By: Publish:Mon, 01 Sep 2014 10:17 PM (IST) Updated:Mon, 01 Sep 2014 10:17 PM (IST)
सरकारी व निजी भूमि के बीच मामला गहराया

मेहिउद्दीननगर, संस : स्थानीय मोहिउद्दीननगर बजार में एक भूमि पर निर्मित मकान का मामला गहराता जा रहा है। एक पक्ष जहां इसे सरकारी भूमि मान रही है तो दूसरी ओर गृहस्वामी का मानना है कि यह भूमि उनकी निजी है। इस सबके बीच अब यह भूमि का विवाद कई महीनों से जारी है। किंतु यह मामला तब तूल पकड़ने लगा है। इसी पंचायत के पूर्व सरपंच प्रदीप चौधरी व बाद में पूर्व पंचायत समिति सदस्य नसीम अहमद ने प्रशासन को आवेदन देकर कहा कि इस भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराया जाए। अन्यथा वे उसी भूमि पर आत्मदाह करेंगे। वरीय पदाधिकारी को दिए गए आवेदन में पूर्व सरपंच ने जहां 5 सितंबर को आत्मदाह की बात कही है, तो दूसरी ओर पूर्व पंचायत समिति सदस्य नसीम अहमद ने 23 सितंबर को करने की बात कही है। दूसरी ओर गृहस्वामी कौशल चौधरी एवं अरविन्द चौधरी का बताना है कि वह भूमि मेरी पुश्तैनी संपति है। जिसका कागजात मेरे पास है। गलत नियत से लोग हमे डरा घमकाकर मकान खाली करवाना चाहते है। न्यायिक पदाधिकारी द्वारा जांच पड़ताल की जा रही है जो भी तथ्य सामने आएगा उसे हम स्वीकार करेंगे। इधर सीओ संजीव रंजन का बताना है कि आवेदन मिलने के साथ ही इसकी जांच कराई जा रही है। जिसके बाद आवश्यक कार्यवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी