समीक्षात्मक बैठक में एम्बुलेंस सेवा की बेहतरी पर बल

By Edited By: Publish:Thu, 28 Aug 2014 09:23 PM (IST) Updated:Thu, 28 Aug 2014 09:23 PM (IST)
समीक्षात्मक बैठक में एम्बुलेंस सेवा की बेहतरी पर बल

समस्तीपुर, संस : एएनएम स्कूल प्रांगण में गुरुवार को बीएचएम के साथ स्वास्थ्य विभाग की समीक्षात्मक बैठक हुई। अध्यक्षता सिविल सर्जन डा. गिरिंद्र शेखर ने की। इसमें जिले के स्वास्थ्य संस्थानों में संचालित हो रहे 102 एम्बुलेंस, नई पीढ़ी स्वास्थ्य गारंटी योजना एवं मदर एवं चाइल्ड ट्रैकिंग सिस्टम पर विशेष रूप से चर्चा की गई। इस दौरान सीएस ने सभी योजनाओं को ससमय पूरा करने का निर्देश दिया। इसमें एम्बुलेंस के कर्मियों को ससमय वेतन भुगतान करने का निर्देश दिया। इस दौरान विभिन्न स्थानों में ठप पड़े एम्बुलेंस को जल्द से जल्द चालू करवाने का निर्देश दिया। मौके पर जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डा. सतीश कुमार सिन्हा, डीपीएम सौरेंद्र दास, डीएएम अभिनय कुमार सिन्हा, अनुश्रवण एवं मूल्यांकन पदाधिकारी आलोक कुमार, जिला योजना समन्वयक आदित्यनाथ झा, आरिफ अली सिद्दकी, सोहन कुमार सिन्हा, अनीता कुमारी, विश्वजीत रामानंद, कुमार पूर्णेदू, चंदन कुमार, वीरेंद्र, प्रभात प्रसून आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी