बजरंगदल महोत्सव में निकला भव्य जुलूस

By Edited By: Publish:Sun, 10 Aug 2014 09:33 PM (IST) Updated:Sun, 10 Aug 2014 09:33 PM (IST)
बजरंगदल महोत्सव में निकला भव्य जुलूस

ताजपुर,सं.स : बजरंगदल महोत्सव के अवसर पर ताजपुर बाजार में विभिन्न व्यायामशालाओ द्वारा भव्य जुलूस निकाला गया। शनिवार की रात्रि स्थानीय थाना परिसर में स्थित हनुमान मंदिर में बजरंगबली के प्रतिमा की पूजा अर्चना की गयी। रविवार को मुर्ति विसर्जन के साथ शोभा यात्रा निकाली गई। जिसमें विभिन्न व्यायामशाला के खिलाड़ियों ने एक से बढ़कर एक खेल दिखाये। नवजीवन, प्रगतिशील, संघर्षशील, श्रमजीवी प्रगतिशील, श्रमशिक्षण शिविर, श्री आदर्श आदि व्यायामशालाओं के खिलाड़ियों ने थाना परिसर स्थित हनुमान मंदिर में पहुंचकर पारंपरिक अस्त्र-शस्त्र का पूजा कर अलग-अलग टोली बनाकर एक से बढ़कर एक खतरनाक खेल का प्रदर्शन किया। जिसमें सीने पर बड़ा सा पत्थर रखकर हथौड़े से मारकर तोड़ा गया, टयूब लाइट को सर पे फोड़कर उसे दातो से चबाकर, आग के गोले के साथ खतरनाक खेल दिखा दर्शको को आश्चर्य चकित कर रहे थे। बजरंगदल की शोभा यात्रा 135 वर्षो से लगातार निकाली जा रही है। इस शोभा यात्रा में हाथी, ऊंट, घोड़ा एवं तरह-तरह की झाकिया भी निकाली गयी। जो थाना परिसर से चलकर मनसा नगर, थाना चौक, नीम चौक, गाधी चौक, कोल्ड स्टोरेज चौक, अस्पताल चौक होते हुए भेरोखड़ा काली पोखर पहुंच बजरंगबली के मुर्ति का विसर्जन किया गया। विधि व्यवस्था को ठीक रखने के लिये प्रशासन द्वारा भी भरपूर तैयारी की गयी थी। जिसमें एएसएपी आमिर जावेद, इंस्पेक्टर मो. इमानुल्लाह, इंस्पेक्टर मुफस्सिल अनिल कुमार, वैनी, पूसा, कल्याणपुर, चकमेहसी, बंगरा, मुसरीघरारी, ताजपुर के थानाध्यक्ष, बीडीओ प्रमोद कुमार, सीओ भारत भूषण, प्रखण्ड कृषि पदाधिकारी अरूण चौधरी, प्रखण्ड प्रमुख सुरेश राय एवं जिला से मंगाये गये अतिरिक्त पुलिसबल एक मजिस्ट्रेट समेत स्थानीय थाना के सभी पदाधिकारी एवं चौकीदारों को विभिन्न चौक-चौराहों पर तैनात किया गया ताकि कार्यक्रम में किसी भी तरह की कोई व्यवधान पैदा न हो। कार्यक्रम को सफल बनाने में कृष्णकात उपाध्याय, गोपाल साह, कृष्ण मोहन गुप्ता, अमर साह, राजेश ठाकुर, पवन पोद्दार, जवाहर लाल साह, सरयुग प्रसाद साह, संजय साह, विनोद राय, श्याम केसरी, अजीत सिंह, सुरेन्द्र दास, अमरेश सिंह, चंदन केसरी, शकर केसरी, अंशु अकेला, विनोद गुप्ता, संजय केसरी, शंभू शर्मा, संजीत कुमार, प्रकाश कुमार, सुनील राम, रंजीत गुप्ता, फेकू महतो, आदि ने सक्रिय भूमिका निभायी। मौके पर जिला पार्षद रामप्रीत पासवान, गिलमान अहमद, एकबाल अहमद आदि मौजूद थे। 135 वर्षो से लगातार निकाला जा रहा है बजरंगदल जुलूस।

chat bot
आपका साथी