वीरान हो गई हीरा की दुनिया

By Edited By: Publish:Sat, 05 Jul 2014 10:47 PM (IST) Updated:Sat, 05 Jul 2014 10:47 PM (IST)
वीरान  हो गई हीरा की दुनिया

शाहपुरपटोरी, संस. : भीषण बरसात में जहां लोग खेती के काम में लगे थे। इसी बीच एक हृदय विदारक सूचना आई कि पशु का चारा लाने गई हीरा सहनी की पत्नी ठनका की चपेट में आकर स्वर्ग सिधार गईं। नीतू देवी के मौत की खबर क्या आई, गांव में कोहराम मच गया। जैसे ही उसका शव घर लाया गया, चारो ओर मातमी सन्नाटा पसर गया। परिजनों के क्रंदन की आवाज से पूरा माहौल गमगीन हो गया। पति हीरा सहनी तथा उसके छोटे-छोटे पाच बच्चों के विलाप से पूरे समाज की आखे नम हो गई। स्थानीय लोगों के अनुसार नीतू के स्वभाव से पूरे मुहल्ले के लोग प्रभावित थे। पूरे घर को वह अकेले संभालती थी। साथ ही छोटे-छोटे बच्चें और बूढ़े सास-ससुर उसी पर आश्रित थे। उसके घर पर उसकी सास तथा ससुर दाली सहनी का रो-रोकर बुरा हाल था। नीतू का सबसे छोटा बच्चा रविरंजन ढाई वर्ष का ही है। जीवन और मौत शब्द से अनभिज्ञ रवि बड़े लोगों को रोते देख सुबक रहा था। बेटी सरस्वती और अन्य बेटा रोहित व राहुल का रो-रोकर बुरा हाल था। सास रोते-रोते अचेत हो जा रही थी।

यहां बता दें कि लगातार जारी वर्षा में जैसे ही पानी धीमा हुआ, पशुओं के लिए अन्य महिलाओं के साथ वह घास लाने के लिए निकल पड़ी थी। वहां से वह लौट रही थी कि हादसे में उसकी मौत हो गई। घटना के बाद पूरे मुहल्ले में चूल्हा नहीं जला। गाव से मुखिया व सरपंच के द्वारा प्रशासनिक अधिकारियों को सूचना दे दी गई थी परन्तु संवाद प्रेषण तक लोग उनके आने का इंतजार करते रहे। गांव के लोगों ने पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की मांग प्रशासनिक अधिकारियों से की है।

chat bot
आपका साथी