चुनाव में चूक बर्दाश्त नहीं : आयुक्त

By Edited By: Publish:Sat, 19 Apr 2014 11:22 PM (IST) Updated:Sat, 19 Apr 2014 11:22 PM (IST)
चुनाव में चूक बर्दाश्त नहीं : आयुक्त

जासं, समस्तीपुर : समाहरणालय में लोकसभा चुनाव की तैयारी व विधि व्यवस्था की समीक्षात्मक बैठक हुई। दरभंगा के प्रमंडलीय आयुक्त वंदना किन्नी ने कहा कि चुनाव में किसी तरह की चूक बर्दाश्त नहीं होगी। किसी भी स्तर पर शिथिलता व अकर्मण्यता नहीं बरती जानी चाहिए। जिला में विधि व्यवस्था की स्थिति अच्छी नहीं है। जिले की सीमा आठ अन्य जिलों से सट रही है। नदी व दियारा का क्षेत्र भी है ऐसी स्थिति में विधि व्यवस्था की समस्या को ध्यान में रखकर काम करने की जरूरत है। पड़ोस के पटना में चुनाव हो चुका है ऐसी स्थिति में अपराधी जिले में प्रवेश कर सकते हैं धनबल का उपयोग किया जा सकता है। उन्होंने अवैध शस्त्र व शराब पर भी कड़ी निगरानी रखने को कहा है। एसडीओ व एसडीपीओ को इसके लिए पूरी सजगता बनाए रखने तथा विधि व्यवस्था नियंत्रित रखने को कहा गया। आयुक्त ने कहा कि जिला नक्सल प्रभावित नहीं है फि र भी एहतियात जरूरी है। सभी थानों को चौकीदारों को नक्सल गतिविधि का फीड बैक लेंगे तथा एसडीओ पंचायत सचिवों से फीड बैक लेंगे। ग्रास रूट पर सजगता बरतने की जरूरत है। लंबित गैर जमानती वारंटों का निष्पादन सीसीए के तहत कार्रवाई करने तथा आपराधिक गतिविधियों पर पैनी नजर रखना है। डीआईजी अनवर हुसैन ने कहा कि वे पहले ही अनुमंडलवार समीक्षा कर चुके हैं जिले में विधि व्यवस्था को और ठीक करने की जरूरत है। मौके पर अधिकारियों ने पावर प्वाइंट प्रजेन्टेशन के जरिए चुनाव की तैयारी तथा चुनावी आकड़ों का जायजा लिया। बैठक में जिलाधिकारी अजय यादव, एसपी पी कन्न, डीडीसी रमेश कुमार शर्मा, एडीएम आपदा गौतम पासवान, डीएसओ रंगनाथ चौधरी, स्वीप के नोडल अधिकारी प्रमोद कुमार सहित सभी एसडीओ व अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

डीएम ने लिया जायजा

जासं, समस्तीपुर : जिलाधिकारी अजय यादव ने शनिवार को आरएसबी इंटर स्कूल में इवीएम कोषांग का जायजा लिया। जिले के सभी मतदान केन्द्रों पर भेजे जाने वाले इवीएम को यहां रखा गया है।

chat bot
आपका साथी